हेरा–फेरी फ्रेंचाइजी की फिल्में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कॉमेडी फिल्मों में से एक हैं. लोग इसे अभी भी फैमिली के साथ देखना खूब पसंद करते हैं. इस फिल्म में परेश रावल के किरदार बाबू राव को लोगों ने खूब प्यार दिया. जल्द ही बड़े पर्दे पर हेरा फेरी 3 आएगी जिसकी शूटिंग चल रही है. जिसको परेश रावल ने बीच में ही छोड़ दिया है. जिसकी बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेरा–फेरी 3 की शूटिंग चालू होने के बाद फिल्म छोड़ने के कारण अक्षय कुमार की तरफ से परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ की नोटिस भेजी गई है.

मुझे रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड’ फिल्म के जरिए परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस नोटिस में हेरा फेरी थी फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने को अनप्रोफेशनल तरीका बताते हुए 25 करोड़ की मांग की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि फिल्म छोड़ने के पीछे फिल्म मेकर्स और परेश रावल के पैसों को लेकर बात न बन पाना मुख्य कारण है. परेश रावल एक्स हेराफेरी से हटने के कारणों का जिक्र करते है लिखा था, “मैं यह बात  साफ करना चाहता हूँ कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था. मैं फिर से दोहराता हूँ कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूँ”

वहीं 25 करोड़ की नोटिस पर परेश रावल से पूछे जाने पर उन्होंने इस विषय में किस भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें कि हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2000 में आई थी जिसका डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया किया था. जिसमें अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने लोगों का प्यार बटोरा था. इसकी अगली कड़ी हेरा फेरी  2006 में आई थी जिसका डायरेक्शन नीरज वोरा ने किया था. 

मैं अक्षय कुमार द्वारा परेश रावल को नोटिस भेजे जाने पर सोशल मीडिया पर भी लोगों का रिएक्शन आया.

पत्रकार दयाशंकर मिश्रा ने चुटकीले अंदाज में लिखा, “अक्षय कुमार ने ठीक नहीं किया. जिस यूनिवर्सिटी से अक्षय कुमार को फ़िल्में, विज्ञापन और ‘आम खाने’ के इंटरव्यू करने का मौक़ा मिलता है. परेश रावल उसी स्कूल के प्रिंसिपल रहे  हैं. परेश रावल ने देश के  प्रतिष्ठित पत्रकारों को गाली देने का ‘बड़ा ’प्रोजेक्ट लिया है. उनके लिए हेरा फेरी-3 बेकार है. अब वह IT सेल के वाइस चांसलर हैं. उनकी रेटिंग बहुत ‘हाई’ है. अक्षय कुमार को मुकदमा वापस लेना होगा.

वहीं वंदना मीणा नाम की ट्विटर यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा, “हेरा फेरी3 बिना बाबू भैया के कैसे बनेगी?? ये तो गोलगप्पे  में से मसाला निकाल देने जैसा है! अगर ये सच है तो परेश रावल का बाहर होना फ़िल्म में से उसकी जान निकाल देगा।अक्षय कुमार द्वारा परेश रावल को 25 करोड़ का नोटिस? अब कॉमेडी से कार्टून ड्रामा बन गई है कहानी! हेरा फेरी में अब असली हेरा फेरी शुरू हो गई है. क्या अक्षय कुमार ने सही किया?“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here