उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गौ तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सोमवार को पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 58 गोवंश को मुक्त कराया. वाराणसी जिले के रमना बजबजा प्लांट के समीप पुलिस ने घेराबंदी करके 4 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया.
मुख्य आरोपी फरार
गिरफ्तार गौ तस्करों की पहचान रतन लाल राजभर, शुभम भारती, विजय शंकर यादव और सत्यपाल सिंह के रूप में हुई है. वहीं मुख्य गौ तस्कर सुनील यादव मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
दूध बेचते–बेचते बने तस्कर
गौ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार शंकर यादव उर्फ भोला, सत्यपाल सिंह और फरार सुनील यादव अपनी-अपनी दूध की डेयरी चलाते हैं. गायों और बैलों को अधिक पैसे के लालच में तस्करी करके बिहार में बेचते थे.
बता दें कि यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि ये घटना उत्तर प्रदेश की है, जहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौवंश की हत्या और तस्करी को रोकने की बड़ी बड़ी बातें करते हैं।
इस घटना का दूसरा पहलू यह भी है कि हमेशा ऐसी घटनाओं में मुसलमान व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाता रहा है, यहां तक कि गौवंश के साथ मिल जाने पर तथाकथित गौ रक्षक संगठनों द्वारा लिंचिंग कर दी जाती है।
सोशल मीडिया से प्रतिक्रिया
पत्रकार डॉ. मुकेश कुमार ने लिखा, “गौशाला की आड़ में गौ तस्करी के एक गैंग का पर्दाफाश बनारस की पुलिस ने किया है. जिन चार लोगों को पकड़ा गया है सब हिंदू हैं.इनसे 58 पशु बरामद किए गए हैं. इनके नाम हैं- शुभम भारती, रतन लाल, विजय शंकर और सतपाल सिंह. शायद सारे अपर कास्ट यानी सवर्ण भी होंगे. देश में गौ तस्करी और गौ मांस के कारोबार में सबसे ज्यादा हिंदू ही हैं. मगर मॉब लिंचिंग मुसलमानों की की जाती है.”
उन्होंने आगे लिखा, “हिंदू तो गौभक्त होते हैं, वे ऐसा क्यों करेंगे. ये सोचकर लोग हिंदू अपराधियों पर ध्यान नहीं देते। और क्या पता हिंदू धर्म के ध्वजाधारी भी इस खेल में शामिल हों, वे भी इस रास्ते से माल बना रहे हों.”
सूर्या समाजवादी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “गाय की तस्करी करने वाले गिरोह का पता चला है इनके पास से 58 गायें पकड़ी गई है. विजय, शुभम और सतपाल सिंह सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. शुक्र है की ये लोग मुस्लिम नहीं है नहीं तो अब तक गोदी मीडिया नफ़रत की आग उगल रहा होता.”
अंसार इमरान नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “मुसलमान तो जबरन बदनाम है! गौ तस्करी में तो शुभम भारती, रतन लाल राजभर, विजय शंकर यादव, सत्यपाल सिंह जैसे गिरफ्तार हो रहे है! बताओ इधर मुसलमानों की गाय के नाम पर मोब लिंचिंग हो जाती है और इधर डेयरी के नाम पर गौ तस्करी चल रही है!”