बिहार में चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने बिहार में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोषणा करते हुए 125 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने का ऐलान कर सबको चौंका दिया. नीतीश के इस फैसले को बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.
नीतीश कुमार ने अपने एक्स एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.”
उन्होंने आगे पोस्ट में अत्यंत गरीब परिवार के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च देने का वादा करते हुआ लिखा, “कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.”
https://x.com/NitishKumar/status/1945672309123199253
नीतीश कुमार की घोषणा के बाद बिहार में बिजली फ्री करने को लेकर कई दिनों से चल रही खबरें सही साबित हुई हैं. नीतीश कुमार की घोषणा के बाद सोशल मीडिया से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह फ्री बिजली देने का विरोध करते नजर आ हे हैं. जिसको लोग शेयर कर उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार जो कभी फ्री बिजली का विरोध करते थे अब उन्होंने चुनाव से ठीक पहले फ्री बिजली देने की घोषणा की है. विपक्षी पार्टियों ने इसे वोट की राजनीति करार दिया है. NDA गठबंधन इसे मास्टर स्ट्रोक बता रहा है.
सोशल मीडिया पर कई पत्रकारों ने भी अपनी राय रखी है. ज्यादातर ने इसे चुनाव दांव बताया है.
वरिष्ठ TV पत्रकार राजीव रंजन ने लिखा, “बिहार के वित्त विभाग ने 4 दिन पहले खंडन कर कहा कि बिहार में 100 यूनिट फ्री बिजली देने की कोई योजना नहीं है. आज सीएम नीतीश कुमार ने सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि 125 यूनिट फ्री की जाती है.सरकार में एक हाथ क्या कर रहा दूसरे हाथ को पता नहीं, ये कहावत बिहार सरकार पर ठीक ही बैठती है. वैसे फैसले से गांव, गरीब को जरूर राहत मिलेगी.”
https://x.com/rajeevranjanMKH/status/1945713210595639324?s=19
पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “केवल बिजली फ्री? और भी तो फ्री करना होगा ! बाय वन गेट वन वाला स्कीम भी लाइए!”
https://x.com/PMishra_Journo/status/1945686567647138012?s=19
पत्रकार डॉ. मुकेश कुमार ने इस घोषणा को आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पकड़ कमजोर होने का दावा करते हुए लिखा, “क्या मुफ्त बिजली नीतीश कुमार को बचा पाएगी. लगभग पचीस साल से वे सत्ता में हैं, मगर अब जाकर उन्हें ये सूझी है. चुनाव नज़दीक आते ही नीतीश सरकार धड़ाधड़ घोषणा कर रहे हैं. साफ़ है कि वे जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. चुनाव आयोग की धांधलियों ने उनकी जमीन और कमज़ोर कर दी है. मोदी जी कल पहुंच रहे हैं. वे भी घोषणावीर हैं, घोषणाओं की झड़ी लगाएंगे ही.
https://x.com/mukeshbudharwi/status/1945706198080368818?s=19
पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा, “नीतीश कुमार 20 साल सत्ता में रहे अब चुनाव आया तो बिजली फ्री कर रहे हैं. युवाओं को नौकरी देने की बात कर रहे हैं नेता सब को क्यों लगता है कि जनता को वो आसानी से बेवकूफ बना ले जाएंगे?”