पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी. जिसको लेकर देश के तमाम टीवी चैनलों ने खूब फेक न्यूज फैलाई. जिसके पूरे देश में टीवी चैनलों की जमकर फजीहत हुई थी. जिसके बाद कई सारे टीवी चैनलों ने फेक न्यूज फैलाने के लिए माफी भी मांगी थी.
वहीं सोशल मीडिया पर आजतक न्यूज चैनल के एक लाइव कार्यक्रम की क्लिप खूब वायरल हो रही है जिसे देख लोग आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप को खूब ट्रोल कर रहे हैं. आपको बता दें अंजना ने इस शो में कुछ छात्रों को बुलाया गया था. जिनके सवाल करने पर माइक हटाने के कारण उनको ट्रोल किया गया था. 11 सेकंड की इस वायरल क्लिप में लोगों ने अंजना ओम कश्यप किसी छात्र से सवाल करती हुई दिखती हैं. छात्र उनसे सवाल करते हुए कहता है, “मेरा सवाल ये है कि इंटरनेशनल कम्युनिटी में हमारी जो बेइज्जती हुई है. जो हमारे न्यूज़ चैनल थे अनवेरीफाइड न्यूज़ चलाई” इतना कहते ही अंजना ओम कश्यप ने वहां माइक हटा लेती हैं.
इसी क्लिप को लोग शेयर कर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं कोई कह रहा है कि ये आउट ऑफ सिलेबस आ गया. वहीं और भी लोग तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं.
ट्विटर यूजर राजन राव ने ट्रोल करते हुए लिखा, “जब जनता ने कहा फेक न्यूज़ से भारत की बदनामी हो रही है, तो ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ पत्रकारिता ने माइक छीन लिया. माइक नहीं छीना गया था. सच को दबाने की नाकाम कोशिश की गई थी. जो सवालों से डर जाए,वो पत्रकार नहीं प्रोपेगेंडा का पुर्ज़ा होता है. अंजना ओम कश्यप ये जनता है- पूछेगी भी और याद भी रखेगी.”
भाई साहब नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “आज तक पर अंजना ओम कश्यप की दिखी बेशर्मी युवा बोल रहा था. फेक न्यूज से दुनिया में भारत की बेइज्जती होती है और अंजना ने तेजी से माइक हटा लिया. फेक न्यूज फैलाओ और जब कोई सवाल करे तो MIC छीन लो. गोल्ड स्टैंडर्ड नहीं नाली छाप पत्रकारिता.”
बी.के रवि नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “इस तरह की घटनाएँ मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती हैं. पत्रकारिता का उद्देश्य सत्य को सामने लाना होना चाहिए, न कि सवालों से बचना. ऐसी हरकतें दर्शकों के मन में संदेह पैदा करती हैं. मीडिया को आत्ममंथन की जरूरत है ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें”
जीतेश के नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “इस तरह से अंजना ओम कश्यप भाग खड़ी हुई जब दर्शकों में से किसी ने गोदी मीडिया को इंडिया पाकिस्तान के टेंशन के दौरान चलाई गई फर्जी खबरों के बारे में बताया और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार किया.”
आदित्य गोस्वामी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “वहीं एक लाइव शो के दौरान अंजना ओम कश्यप से मीडिया द्वारा साझा की गई अपुष्ट खबरों के कारण विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में पूछा गया, लेकिन वह घबरा गईं और तुरंत माइक हटा लिया.”