देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS अगले साल करीब 12000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा. जिसकी वजह से 12 हजार लोगों के आजीविका का संकट गहरा सकता है. कर्मचारियों की छंटनी की मीडिया में खबर आने के बाद TCS के शेयर करीब 2 प्रतिशत तक गिर गए.

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के सीईओ के. कृतिवासन ने इस बात की पुष्टि की पुष्टि की. कृतिवासन ने कहा कि इस छंटनी में का सबसे ज्यादा असर सीनियर और मध्यम स्तर के कर्मचारियों पर पड़ेगा. मिली सूचना के अनुसार TCS अपने कुल वर्कफोर्स में से करीब 2 फीसदी की कटौती की योजना बना रहा है.

6 लाख से अधिक हैं कर्मचारी 

इंडिया इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जून 2025 तक TCS में दुनिया भर में 6 लाख 13 हजार लोग काम कर रहे थे. वहीं कंपनी तकरीबन 2 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है. यानी लगभग 12000 कर्मचारियों को अगले साल बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 

इंटरव्यू में हुआ खुलासा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TCS के सीईओ ने एक निजी प्लेटफॉर्म को दिए गए इंटरव्यू में अगले साल होने वाली कर्मचारियों की छंटनी का खुलासा किया. 

छंटनी के पीछे टेक्निकल चेंज 

इंटरव्यू में के. कृतिवासन ने कर्मचारियों की छंटनी के पीछे टेक्निकल चेंज को बताया. उन्होंने कहा कि बिजनेस बदल रहे हैं. काम करने के तरीके भी चेंज हो रहे हैं और हर कंपनी की सफलता के लिए जरूरी है कि वह इन बदलावों के साथ खुद को बदले. उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी को भविष्य में TCS को चुस्त–दुरुस्त बनाने का हिस्सा बताया. कृतिवासन ने कहा कि हम Artificial Intelligence जैसी नई तकनीक हो और ऑपरेटिंग मॉडल में हो रहा है बदलावों पर फोकस कर रहे हैं. 

TCS सीईओ ने भले कर्मचारियों की चटनी के पीछे AI का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया. लेकिन जानकारों का मानना है कि 12 हजार कर्मचारियों के पीछे AI मुख्य वजह ही सकती है. आई इस सेक्टर में चुपचाप लोगों की जगह लेने में सक्षम है.

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने 12000 कर्मचारियों की छटनी को लेकर चिंता जताते हुए एक पर लिखा, “TCS जैसी तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी द्वारा 12,000 नौकरियों में कटौती करना गंभीर चिंता का विषय है. यह ट्रेंड प्रवृत्ति और अन्य कंपनियों द्वारा भी ऐसा ही करने की संभावना का इशारा है. IT नौकरियों के बाजार के लिए यह शुभ संकेत नहीं है। AI के कारण प्रतिभाओं की कमी से निपटना होगा.”

https://x.com/SupriyaShrinate/status/1949698304544997560

पत्रकार दयाशंकर मिश्रा ने लिखा इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “‘भारत को अब शेर बनना चाहिए’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत का नया आदेश जारी हो गया है. सोने की चिड़िया बनने की ज़रूरत ख़त्म होने की भागवत की घोषणा के तुरंत बाद भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS ने 12 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी का फ़ैसला कर लिया है.”

https://x.com/DayashankarMi/status/1949673703425589705

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here