इंडिया गटबंधन के सभी सहयोगी पार्टियों के सांसदों ने सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था।

इंडिया गटबंधन के लगभग 300 सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और आयोग पर पहले के चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया। साथ ही सत्ता पक्ष अनुकूल विपक्ष के नेताओं को नोटिस जारी करना, मनमाने तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और डिजिटल वोटर लिस्ट नहीं देना, आरोप लगाए हैं।

प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि वास्तविकता ये है कि चुनाव आयोग बात नहीं कर पा रहा क्योंकि सच्चाई देश के सामने है। ये लड़ाई कोई राजनैतिक नहीं ये संविधान की लड़ाई है ‘वन मैन वन वोट’ की लड़ाई है और हमें साफ सुथरी वोटर लिस्ट चाहिए।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदर्शन के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां जहां से उपचुनाव हुए थे हमने 18000 वोटर का शपथपत्र चुनाव आयोग को दिया था। चुनाव कैसे लूटा गया था हमने चुनाव आयोग को जानकारी दी थी। जितने डीएम ने गड़बड़ी की है उनको सस्पेंड करे सरकार।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बहुत सारे सांसदों को दिल्ली पुलिस द्वारा डिटेन कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here