देश के जाने माने पत्रकार और प्राइम टाइम एंकर सुधीर चौधरी ने 15 मई को ’डीडी न्यूज़’ के साथ अपनी नई पारी शुरुआत की. डीडी न्यूज ज्वाइन करने से पहले सुधीर चौधरी आज तक में प्राइम टाइम एंकर थे उनके शो का नाम’ ब्लैक एंड व्हाइट’ था. इसके पहले वह जी न्यूज़ में DNA शो होस्ट करते थे.

सुधीर चौधरी के डीडी न्यूज़ में नई पारी शुरुआत करने की काफी चर्चा हो रही है. बहुत से लोग उनके शो की तारीफ कर रहे हैं और वहीं बहुत से लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं और सरकार से सवाल भी कर रहे हैं.

सुधीर चौधरी डीडी न्यूज़ पर रात 9 बजे सोमवार से शुक्रवार प्राइम टाइम शो करना शुरू कर दिया है. जिसका नाम ‘DECODE’ रखा गया है. लेकिन शो के पहले ही दिन सुधीर चौधरी विवादों से गिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल आपको बता दें कि सुधीर चौधरी पर अपने पहले शो में फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगा है. उनके आरोप है कि उन्होंने अपने पहले सो में शो में इजरायल के 4 साल पुराने वीडियो को भारतीय सेना का डिफेंस सिस्टम बताकर चला दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है.

ट्विटर यूजर जैकी यादव ने सुधीर चौधरी को पर तंज कसते हुए लिखा, “सुधीर चौधरी ने आजतक को छोड़कर DD News ज्वाइन कर लिया है, सुधीर चौधरी DD News पर Decode करके प्रोग्राम लेकर आए हैं.सुधीर चौधरी ने इस प्रोग्राम को शुरू करने से पहले कहा था कि उनका शो सौ फीसदी विश्वसनीय है. उनकी खबरों पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं. मगर कल सुधीर चौधरी ने अपने शो के पहले ही दिन Fake News चला दी, सुधीर चौधरी वॉर पर शॉ कर रहे थे. जिसमें उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की वीडियो बताकर इजराइल युद्ध की वीडियो चला दी.“

एक ट्विटर यूजर कृष्ण कांत ने लिखा, “सुधीर चौधरी ने बहुत मोटी सैलरी पर DD न्यूज ज्वाइन किया. पहले ही दिन उन्होंने इजराइल का 4 साल पुराना वीडियो भारतीय डिफेंस सिस्टम का बताकर चला दिया. DD न्यूज आपके पैसे से चलता है. आपका पैसा खर्च करके आपको ही फर्जी खबरें परोसी जा रही हैं. क्योंकि ये न्यू इंडिया है.“

ट्विटर यूजर अंकित यादव ने सुधीर चौधरी को कॉल करते हुए लिखा लिखा, “चैनल और शो भले ही बदल जाए पर ये बंदा झूठ फैलाना बंद नहीं करेगा. सुधीर चौधरी ने जी न्यूज पर शो चलाया नाम था DNA जहाँ वह फायदे और नुकसान गिनाकर एक पार्टी का एजेंडा चलाते थे. उसके बाद आज तक पर एंट्री की शो का नाम रखा ’ब्लैक एंड व्हाइट’ जहाँ शो में भी आधा सच तो आधा झूठ चलाते थे.अभी ताजी एंट्री ली है DD न्यूज़ में पहला ही शो था. शो का नाम रखा DECODE और पहले ही दिन से झूठ फैलाना चालू. इजराइल का 4 साल पुराना वीडियो भारतीय डिफेंस सिस्टम का बताकर चला दिया.”

कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर दीपक खत्री ने सुधीर चौधरी पर निशाना साधते हुए लिखा, “सुधीर चौधरी ने DD News जॉइन करते ही अपना असली चेहरा दिखा दिया. पहले ही दिन इजराइल के पुराने वीडियो को भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बता कर झूठ परोस दिया. सरकारी कुर्सी मिली नहीं कि प्रोपेगेंडा शुरू. झूठ की फैक्ट्री को बेनकाब करो”

एक ट्विटर यूजर यूसुफ जमील ने लिखा, “सुधीर चौधरी ने अपना नया शो DECODE नाम से शुरू किया और पहले ही शो में फर्जी इजराइल का वीडियो दिखा दिया“.

आपको बता दें कि सुधीर चौधरी और डीडी न्यूज़ के बीच करार होने पर बहुत से लोगों ने सवाल खड़े किए थे. डीडी न्यूज़ एक सरकारी चैनल है जो आम जनता के टैक्स से चलता है. लेकिन डीडी न्यूज़ में सुधीर चौधरी को अपने साथ जोड़ने के लिए सालाना 15 करोड़ रुपए देने का करार किया है. सुधीर चौधरी को हर महीने तकरीबन 1 करोड़ 25 लाख रुपए मिलेंगे. एक सरकारी चैनल के लिए किसी एंकर को इतने सारे पैसे देना एक महंगा सौदा दिखता है. जिस वजह से लोग सरकार पर जनता के टैक्स के पैसे को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं.

सुधीर चौधरी ने डीडी न्यूज़ पर शो शुरू होने से पहले दावा किया था कि उनके शो की खबरें 100 प्रतिशत सही रहेगी लेकिन पहले ही कार्यक्रम में उनकी खबर फेक निकल गई. चौधरी की छवि एक राष्ट्रवादी पत्रकार और सरकार के फेर वाले पत्रकारों में रही है. इस वजह से कई लोग सुधीर चौधरी के डीडी न्यूज़ से जुड़ने की आलोचना कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here