बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव जैसे नजदीक होता जा रहा है उसी के साथ-साथ मुकाबला काफी दिलचस्प होता जा रहा है. बिहार में S.I.R के मुद्दे पर राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी पार्टियां एक बार फिर सड़कों पर उतरने वाली हैं. राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर कर्नाटक के महादेवपुरा लोकसभा सीट में धांधली के गंभीर आरोपों के बाद राहुल गांधी बिहार S.I.R के मुद्दे पर बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरने के लिए सड़कों पर उतरेंगे.
राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार के सासाराम से राज्य भर में ‘वोट अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे. कांग्रेस की इस यात्रा में तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया गठबंधन’ के तमाम नेता शामिल होंगे. इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक रैली किया जाएगा.
कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा की हम लोकतंत्र की लड़ाई सड़कों पर लड़ेंगे. वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हमारे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई सड़कों पर होगी! 17 अगस्त से विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी और INDIA पार्टियां पूरे बिहार में एक विशाल वोट अधिकार यात्रा शुरू करेंगी. खतरनाक SIR एक्सरसाइज के खिलाफ और वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन बनाने के लिए आज सासाराम में INDIA ब्लॉक के नेताओं से मुलाकात की. ताकि हमारी तैयारी लामबंदी का आकलन किया जा सके और यात्रा के लिए सुचारू समन्वय स्थापित किया जा सके.”
https://x.com/kcvenugopalmp/status/1955557734654583032?s=19
वहीं राहुल गांधी ने बिहार कई ऐसे लोगों से मुलाकात की जिनको चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई नई वोटर लिस्ट में मृत घोषित कर दिया गया.
चुनाव आयोग द्वारा लिस्ट में मृत लोगों घोषित किए गए लोगों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने उनके साथ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी ‘मृत लोगों’ के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था. इस अनोखे अनुभव के लिए, धन्यवाद चुनाव आयोग!”
https://x.com/RahulGandhi/status/1955604054341738876?s=19
राहुल गांधी द्वारा सीधे चुनाव आयोग के खिलाफ सड़कों पर उतरने से बिहार में होने वाला आगामी विधानसभा दिलचस्प ही गया है.