बिहार के दरभंगा में I.N.D.I.A गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में आयोजित एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति द्वारा पीएम मोदी की मां को गाली देने के मुद्दे पर सियासत तेज होती जा रही है. 2 सितंबर को प्रधानमंत्री ने चीन का दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी ने बिहार में दिवंगत मां हीराबेन के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर भावुक हो गए. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के उद्घाटन के दौरान वर्चुअल संबोधन में अपनी मां के अपमान पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “माँ ही हमारा संसार है, मां ही हमारा स्वाभिमान है. मेरी मां, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें कांग्रेस-आरजेडी के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं. यह न केवल मेरी मां का अपमान है, बल्कि यह देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है”
वहीं PM मोदी की मां पर अशोभनीय टिप्पणी को विपक्ष ने गलत बताया. साथ ही विपक्ष ने पीएम मोदी को उनके आपत्तिजनक बयानों की याद दिलाई.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री की इस बात से सहमत हूं कि प्रधानमंत्री की मरी हुई मां को गाली देना करोड़ों मांओं को गाली देना है और दोषियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई होना चाहिए. पर प्रधानमंत्री जी जैसी आपकी मां है वैसी मेरी भी मां है. मेरी भी मरी हुई मां को आपके राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक प्रतिष्ठित चैनल पर खुलेआम गाली बहुत ही भद्दी गाली दी थी. जैसे आप राहुल गांधी जी से माफी मंगवाना चाहते हैं. जो कि उस मंच पर नहीं थे. मैंने आपको पत्र लिखा था क्या आपने कोई कार्रवाई की? क्या उस प्रवक्ता को हटाया? मुझे उम्मीद है आप निर्णायक कार्रवाई करेंगे?”
वहीं इस गाली के मुद्दे पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने कहा प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “क्या हुआ साहब अपनी मां की बारी आई तो रोना आ रहा है. और दूसरों की मां को जर्सी गाय और 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कह रहे थे तो ठहाके छूट रहे थे. मणिपुर में दूसरों की माताओं-बहनों को नंगा करके घुमाया गया तो कहां थे आप? आपके कार्यकर्ता दूसरों की मां को बार बाला कहते हैं उनको आपने कभी क्यों नहीं रोका? आपकी पार्टी के लोग मुझे लाखों की संख्या में गालियां देते हैं क्या मेरी मां नहीं है? क्या मैं देश की बेटी नहीं हूं? आप प्रधानमंत्री हैं तो आपकी मां का सम्मान बाकी देशवासियों से की मां से ज्यादा हो गया है?”
वहीं इस मुद्दे पर AIMIM की प्रवक्ता असीम वकार ने पीएम की मां को भारत मां की मां और अपनी मां बताते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी की मां सिर्फ प्रधानमंत्री की मां नहीं पूरे देश की मां हैं. जब एक पूर्व प्रधानमंत्री की विधवा को कांग्रेस की विधवा करार दिया जाता है. जिसने प्रधानमंत्री को मां को गाली दी है उसे सजा-ए-मौत या आजीवन कारावास होना चाहिए. पीएम की मां सबकी मां है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री ले से एक सवाल पूछना चाहता हूं जब उनकी मां को गाली दी जाती है तो पूरा देश उनके साथ खड़ा हो जाता है. लेकिन जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री की एक बेवा को और भावी प्रधानमंत्री की मां भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा मां की गाली दी जाती है तो उसकी सजा क्या होगी? प्रधानमंत्री ने कार्रवाई क्यों नहीं की.”
वहीं इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है. बीजेपी महिला मोर्चा ने इसे बिहार की हर मां-बहन-बेटी का अपमान बताते हुए विपक्ष के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया.