प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्राओं को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां PM मोदी की विदेश यात्रा में हो रहे खर्च को लेकर सरकार की आलोचना करती रहती हैं. संसद में मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले 5 साल की गई विदेश यात्रा में 362 करोड़ रुपए खर्च हो गए.

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन द्वारा राज्यसभा में PM मोदी की विदेश यात्रा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह राठौर ने संसद में लिखित जानकारी दी.

विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि इस साल प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस, साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया, घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्राओं के आंकड़े अभी नहीं उपलब्ध होने की बात कही.

विदेश राज्य मंत्री की ओर से पेश आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री की फ्रांस की सबसे महंगी विदेश यात्रा थी. जिसमें 25 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए थे. वहीं जून 2023 में PM मोदी की अमेरिका की यात्रा पर 22 करोड़ रुपये से अधिक हुए थे.

संसद में सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल प्रधानमंत्री के फ्रांस दौरे पर 25,59,82,902 रुपए, अमेरिका यात्रा पर 16,54,84,302 रुपए, थाईलैंड यात्रा पर 4,92,81,208 रुपए, श्रीलंका यात्रा पर 4,46,21,690 रुपए और सऊदी अरब यात्रा पर 15,54,03,792 रुपए खर्च हुए.

पांच सालों का हिसाब

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 2024 में रूस और यूक्रेन समेत 16 देशों में 109 करोड़ रुपये खर्च हुए. वहीं 2023 PM मोदी की विदेश यात्रा में लगभग 93 करोड़ रुपये खर्च हुए. जिनमें से 22 करोड़ रुपये उनकी अमेरिका यात्रा पर ही खर्च हुए थे.

2022 PM मोदी की विदेश यात्रा में 55.82 करोड़ रुपये और 2021 में PM मोदी की विदेश यात्रा में 36 करोड़ रुपये खर्च हुए. 2022 में PM मोदी ने जापान और जर्मनी जैसे देशों की यात्रा की और 2021 में बांग्लादेश, इटली, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों का दौरा किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here