सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद से देशवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरत को पूरा करने के लिए लोग एटीएम और बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगाए खड़े हैं। बहुत से लोगों को सारा दिन इन कतारों का हिस्सा बने रहने के बावजूद भी निराशा ही हाथ लग रही है। जहां लोग 2000 और 4000 रुपए के लिए तरस रहे हैं, वहीं दुबई के रहने वाले एक भारतीय व्यापारी ने 2 हज़ार के नए नोटों से 1 लाख 60 हज़ार रुपए जमा किए हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट के ज़रिए इस मामले पर सवाल खड़े किए हैं।
दुबई स्थित भारतीय व्यापारी एमके लतीफ ने भारतीय नई मुद्रा के 1,60,000 रुपए इकठ्ठा किए हैं। लतीफ को दुनिया भर की नई मुद्राओं को इकठ्ठा करने का शौक है। लतीफ ने बताया कि उन्होंने 2 हज़ार के यह नए नोट भारत में रह रहे अपने दोस्तों की मदद से इकठ्ठा किए हैं।
लतीफ ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक में उनके कुछ मददगार दोस्त हैं, जो उन्हें नई मुद्राओं के बारे में बताते रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास भारत की ऐसी मुद्राएं भी हैं, जो लोगों के इस्तेमाल में नहीं है। उनके पास 1000, 125, 100, 75 और 50 के स्मारक सिक्के भी हैं।