भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को शपथ ली. शुक्रवार सुबह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक एक समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई. राधाकृष्णन ने नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह हाल में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी ने सबके चौंका दिया. दरअसल जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से वह किसी सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं नजर आए है. अचानक उनका इस तरह से सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखना सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.
जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. लेकिन राष्ट्रपति भवन में वह पूरी तरह से स्वस्थ लग रहे थे. उनके अचानक इस्तीफे को कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में धनखड़ सीपी राधाकृष्णन के करीब अतिथियों वाली पहली पंक्ति में बैठे थे. इस कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए.
उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के लगभग महीने बाद इस तरह से उपराष्ट्रपति के सार्वजनिक रूप से बाहर दिखने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
पत्रकार डॉ. मुकेश कुमार ने पूर्व उपराष्ट्रपति व्यंग्य करते हुए लिखा, “धनखड़ अवतरित हो गए हैं. अब उनकी सेहत बिल्कुल दुरुस्त है। वे चल-फिर रहे हैं, हँस-बोल रहे हैं. सरकार से सुलह भी हो गई होगी या उन्हें समझा दिया गया होगा कि मुँह खोला तो ठीक नहीं होगा या क्या पता वे ख़ुद ही समझ गए होंगे कि अब उनका अंजाम क्या होना है. ऐसी बेइज्जती के बाद शायद ही कोई उपराष्ट्रपति इस तरह से निर्लज्जता के साथ ऐसे समारोह में शामिल हुआ होगा. लेकिन शायद इस व्यक्ति का यही कैरेक्टर हो.”
पत्रकार केपी मलिक ने लिखा, “पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ क़रीब दो महीने बाद अवतरित. धनखड़ आज नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने मुस्कुराने की कोशिश करते हुए राधाकृष्णन जी को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी.
https://x.com/TheKPMalik/status/1966375245344059458
पत्रकार नरेंद्र नाथ ने लिखा उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिखे। इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे.
https://x.com/iamnarendranath/status/1966360925231001835
पत्रकार राकेश पाठक ने उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह की शपथ के दौरान की उनकी वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए तंज के लहजे में लिखा, “ ‘क़ैद’ से बाहर आए धनखड़! भूतपूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 21 जुलाई के बाद आज पहली बार सामने आए. वे नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन के शपथ समारोह में पहुंचे और पहली कतार में बैठे.”
https://x.com/DrRakeshPathak7/status/1966422090648899715