मध्य प्रदेश में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने जिसको पढ़कर आपको दुख भी होगा और सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति पर गुस्सा भी आएगा. मध्य प्रदेश में इंदौर के सरकारी अस्पताल में तथाकथित रूप से चूहों के काटने से दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई. मामले की खबर मीडिया में आने के बाद हंगामा मच गया. जिसको लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सरकारी अस्पतालों की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया.

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवाईएच) में चूहों ने दो बच्चों की हाथ कुतर कर डाले जिससे उनके इलाज के दौरान मौत हो गई.  मंगलवार एक बच्चे की मौत और बुधवार देवास से रेफर होकर आई एक बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा?     

अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बच्चों की मौत का कारण गंभीर संक्रमण बताया. अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बच्ची की मौत चूहों के काटने से नहीं हुई है बल्कि पहले से ही जन्मजात गंभीर बीमारियों कारण हुई. 

सीएम पहुंचे अस्पताल 

जब मामला तूल पकड़ने लगा तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. 

राहुल गांधी ने ने पूछे सवाल

राहुल गांधी ने इस घटना को हत्या बताते हुए मध्य प्रदेश सरकार की जमकर आलोचनी की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत – यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है. यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर भी रूह कांप जाए.एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई.

हेल्थ सेक्टर को प्राइवेटाइज किए जाने के मुद्दे पर को उठाते हुए उन्होंने आगे लिखा, “हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया – जहां इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है, और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं. प्रशासन हर बार की तरह कहता है – “जांच होगी” – लेकिन सवाल यह है – जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक है?”

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने लिखा, “PM मोदी और MP के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए.आपकी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है- और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगा है. मोदी जी, यह आवाज़ उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं. क्या जवाब देंगे? हम चुप नहीं रहेंगे. ये लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक़ की है.

https://x.com/RahulGandhi/status/1963535350783250450

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here