
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के बयान ने भाजपा में हलचल पैदा कर दी है जिसके बाद से भाजपा खुद अपने घर में इस कानून को लेकर घिर गयी है।
नागरिकता कानून को लेकर असम के मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा कि ‘मैं असम का बेटा होने के नाते यहाँ पर कभी भी विदेशियों को नहीं बसने दूंगा।’
जिसके बाद से यह साफ़ हो गया कि सोनेवाल भी अब इस कानून के विरोध में उतर आए है। सर्वानंद सोनोवाल के बयान पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने टवीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और शाह का मक़सद लोगो को बसाना नहीं बल्कि नफरत फैलाना और लोगो को आपस में लड़वाना है।
आमिर का सिर कुचला और सीना चाकुओं से गोदा, उसका कसूर था कि वो CAA का विरोध कर रहा था
पप्पू यादव ने सोनोवाल का जिक्र करते हुए कहा कि आपके मुख्यमंत्री बोलते है किसी भी विदेशी घुसपैठिए को असम की धरती पर नहीं बसने देंगे तो नागरिकता संशोधन कानून के बाद जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोग जिनको भारतीय नागरिकता मिलेगी उनको क्या गुजरात में बसाया जाएगा।
अब बताएं, अमित शाह-नरेंद्र मोदी कहां बसाना है?हालांकि आपको बसाना नहीं,भरमाना, लड़ाना,नफरत फैलाना है
आपके CMसर्बानंद सोनोवाल कह रहे हैं एक भी विदेशी घुसपैठिया को बसने नहीं देंगे असम में, तो नागरिकता संशोधन एक्ट से जो पाकिस्तानी भारतीय नागरिक बनेंगे क्या उन्हें गुजरात में बसाओगे? https://t.co/DpxVHxJ8KL
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 3, 2020
आपको बता दे कि नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको देखकर अब बीजेपी के नेता भी अपनी पार्टी लाइन से हटते नज़र आ रहे है।