अमेरिका से विदेशी नीति बेहतर बनी रहे इसको लेकर युद्ध तक रुकवा दिया गया. युद्ध विराम का श्रेय लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप का आयदिन बयान आता रहता है। लेकिन आसामान्य बात ये है कि अमरीकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम जो ट्रंप के करीबी माने जाते हैं, भारत को धमकी देते नज़र आ रहे हैं.
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूस से तेल आयात करने वाले देशों खासकर भारत, चीन और ब्राजील पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है.
लिंडसे ग्राहम ने 21 जुलाई को Fox News से बात करते हुए चीन, भारत और ब्राजील का नाम लेते हुए कहा, “मैं चीन, भारत और ब्राजील से कहूंगा अगर तुम लोग युद्ध को जारी रखने के लिए सस्ता रूसी तेल खरीदते रहे, तो हम तुम्हें पूरी तरह से तबाह कर देंगे. तुम्हारी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर देंगे. क्योंकि तुम लोग ब्लड मनी कमा रहे हो. ट्रंप इस गेम से थक चुके हैं.
ग्राहम ने धमकाते हुए लहजे में कहा , ”जो भी रसियन ऑयल खरीदेगा ट्रंप उनके ऊपर प्रतिबंध लगाएंगे. चीन, भारत और ब्राजील रूस के 80 प्रतिशत तेल को खरीदकर पुतिन के युद्ध को जारी रखने में मदद कर रहे हैं. ट्रंप उन देशों को सजा देने के लिए 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं.”
वहीं लिंडसे ग्राहम ने पुतिन को लेकर कहा कि पुतिन राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोखिम भरा खेल खेलकर बड़ी गलती कर दी है. हम यूक्रेन को हथियार भेजने जा रहे हैं. जिससे रूस की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी.
कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली ने ट्रंप के करीबी सीनेटर के इस बयान पर कहा, “इतिहास में पहली बार किसी की इतनी हिम्मत हुई है की भारत को धमकी दे. अमेरिका खुलेआम कह रहा है की हमारी अर्थव्यवस्था तबाह कर देंगे. क्या नरेंद्र मोदी जी की जुबान सिल गई है? अगर मोदी जी ट्रंप से इतने डरे हुए हैं तो वो भी ‘स्वास्थ्य कारणों’ से इस्तीफा दे दें.”
https://x.com/KDanishAli/status/1947611809567150438