हमास के साथ जंग में फंसे इजरायल के जंगलों में भीषण आग लग गई है l जिस कारण वहां के आम लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. बुधवार को इजरायल की राजधानी यरुशलम के के बाहरी इलाकों में लगी आग जल्द नहीं बुझती है तो इजरायल में आपातकाल लगाना पड़ सकता है. 

इजरायल के जंगलों में लगी इस भयानक आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर कहानी खाली करना पड़ा है. यरुशलम में धुएं का घना गुबार छा गया है. इसरायली अधिकारियों की मानें तो ये आग देश के इतिहास की सबसे बड़ी आग है.

यरुशलम के बाहरी इलाकों में लगी भीषण आग की लपटें लगातार बढ़ रही हैं. जिसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आग की लपटें तेजी से यरुशलम की ओर बढ़ सकती हैं. फिलहाल हमारा फोकस यरुशलम आग की लपटों से बचाना है.

इजरायल में लगी भीषण आग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है एक लोग गाड़ियां छोड़कर भागते हुए नजर आ रहे हैं और आग की लपटें तेजी से बढ़ रही है.  आग लगने के कारण धुएं और धूल के गुबार देखने को मिल रहे हैं. जिस कारण तेल अवीव और यरुशलम को जोड़ने वाले मेन हाईवे को बंद करना पड़ा.

आपकी लपटों को बढ़ता देख इजरायल की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई है. दुनिया के कई देशों ने  इजरायल की मदद की पेशकश की है.  इटली, फ्रांस, क्रोएशिया, स्पेन और रोमानिया जैसे देशों ने इजरायल को सहायता भेजी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here