
पूरी दुनिया में अपने सफाई अभियान का प्रचार करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के अपने ही गृहराज्य गुजरात में सीवर की सफाई के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा गुजरात के वडोदरा शहर में एक निजी फूड प्रोसेसिंग कंपनी ग्लोबल गौरमेट प्राइवेट लिमिटेड के टैंक की सफाई के दौरान हुआ है।
इस हादसे की जानकारी देते हुए कंपनी के चीफ इंजीनियर ने बताया कि ‘टैंक से पानी बाहर निकालने के बाद चार कर्मचारियों में से एक कर्मचारी टैंक के अंदर गया, लेकिन वह कर्मचारी अंदर जाने के बाद बेहोश हो गया। तीन अन्य उनकी मदद करने के लिए अंदर गए, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण, वह तीनों भी बेहोश हो गए।’
कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि ‘फिर हमने उन लोगों को बाहर खींचने के लिए सांस लेने वाले मास्क के साथ किसी को भेजा, तब हमें पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति की पहले ही मृत्यु हो गई थी। और बाकी तीन लोगों की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।’
मृतकों की पहचान कमलेश(24), विनोद (25), मनीष (23) किरण (22) के रूप में की गई है। साथ ही मृतकों के परिजनों ने शवों को लेने से इंकार कर दिया और कंपनी से मुआवज़े की मांग की है।
संसद मार्ग पर जुटे सफाईकर्मी बोले- हमारा शोषण करके दुनिया को ‘स्वच्छ भारत’ की तस्वीर दिखा रहे हैं मोदी
आपकों बता दें कि भारत में मैनुअल स्कैवेंजिंग (एमएस) एक्ट 2013 के तहत सफाई कर्मचारियों को सीवर में उतारना गैर-कानूनी है। लेकिन भारत में कानूनी रूप से इस अमानवीय काम पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी जबरन सफाई कर्मचारियों को सीवर में उतारने के लिए मजबूर किया जा रहा है।