भाजपा नेता निशिकांत दुबे द्वारा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने जमकर अलोचना की है. कुछ दिनों पहले बीजेपी सांसद ने बयान देकर देश में गृह युद्ध के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना तो जिम्मेदार बताया था.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा दिए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि एससीबीए भाजपा सांसद श्री निशिकांत दुबे द्वारा दिए गए कार्रवाई योग्य असंयमित बयान की निंदा करता है, जिन्होंने जाहिर तौर पर ANI से कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना “देश में सभी गृह युद्धों” के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने आगे कहा कि “सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से परे जा रहा है. अगर किसी को हर चीज के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना है, तो संसद और राज्य विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए”. यह बयान न केवल अपमानजनक है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना भी है. एक संस्था के रूप में सुप्रीम कोर्ट और एक व्यक्ति के रूप में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना पर यह हमला अस्वीकार्य है और इससे कानून के अनुसार निपटा जाना चाहिए.

बार एसोसिएशन ने यह उम्मीद भी जताई कि अटॉर्नी जनरल निशिकांत दुबे पर कार्यवाही शुरू करने की इजाजत देंगे. बार एसोसिएशन ने आगे कहा, “हम आशा करते हैं कि संविधान और कानूनों की रक्षा करने की जिम्मेदारी वाले अटॉर्नी जनरल को श्री निशिकांत दुबे के खिलाफ आपराधिक अवमानना के लिए आगे बढ़ने की सहमति मांगने वाली याचिका प्राप्त हुई है, संस्थान की गरिमा और भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की गरिमा की रक्षा के लिए सहमति प्रदान करेंगे”.

इस पूरे मामले पर एक एडवोकेट-ऑन- रिकॉर्ड (AoR) ने सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए अटॉर्नी दुबे के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही की मांग करने वाली एक याचिका दायर की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here