जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को 8 दिन हो गए हैं. हमले में शामिल किसी भी आतंकवादी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. इस हमले के बाद से लगातार हम लोग और विपक्षी पार्टियां सरकार से सवाल कर रही है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि सरकार आर्मी को फ्री हैंड देने की बात करके अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है. उन्होने कहा कि कश्मीर में आर्मी को फ्री हैंड पहले भी दिया जा चुका है. लेकिन लेकिन हमला फिर भी नहीं रुका है. सबकुछ आर्मी के भरोसे छोड़कर आप समस्या से बच नहीं सकते हैं.
राउत ने सरकार से सवाल करते हुए कहा पुलवामा हमले को सात साल हो गए सरकार ने क्या किया? उन्होंने 4PM यूट्यूब चैनल को बंद करने पर तंज कसते हुए कहा एक यूट्यूब चैनल बंद कर देने से बदला नहीं पूरा होता है ये नौटंकी है.
आर्मी को फ्री हैंड देना बड़ी बात नहीं
संजय राउत सरकार से सवालिया लहजे में कहा कि, “आर्मी को फ्री हैंड देना बड़ी बात नहीं है. प्रधानमंत्री ने आर्मी को फ्री हैंड दिया है आर्मी को फ्री हैंड देना ही चाहिए. आर्मी है इसलिए कश्मीर भारत में हैं. आर्मी को फ्री हैंड कश्मीर में भी था ना? फिर भी हमला हुआ है. इसमें पॉलिटिकल लीडरशिप की क्या भूमिका है. आर्मी के ऊपर छोड़ करके आप इस जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं.”
गृह मंत्रालय के ऊपर कार्रवाई की मांग
संजय राउत ने पहलगाम हमले के लिए देश के गृह मंत्रालय को कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा अगर बदला लेना है और असली श्रद्धांजलि देनी है तो 27 मासूम लोगों की मौत का तो सबसे पहले गृह मंत्रालय पर कार्रवाई हो. इंटेलिजेंस क्यों फेल हो गया? आप क्या कर रहे थे. अगर सरकार किसी और की होती और हममें से कोई गृह मंत्री होता तो बीजेपी पूरे देश में हंगामा मचा देती. लेकिन हम राजनीति नहीं करना चाहते हम सरकार के समर्थन में खड़े रहेंगे. लेकिन जो गृह मंत्रालय ने अपराध किया है हम उसको माफ नहीं कर सकते. हम जब युद्ध होगा तो समर्थन करेंगे.
बिहार में क्यों गए गए प्रधानमंत्री?
संजय राउत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी तो वहां प्रधानमंत्री दिल्ली छोड़कर बिहार प्रचार में क्यों गए? राहुल गांधी अमेरिका का दौरा छोड़कर आ गए थे. आपको दिल्ली छोड़कर नहीं जाना चाहिए था.