जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद देश के तमाम टीवी चैनल्स वहां रिपोर्टिंग करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां बहुत आम कश्मीरी लोग एबीपी न्यूज़ और रिपब्लिक भारत जैसे चैनलों पर कश्मीरियों के बदनाम करने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे है.

ये वायरल वीडियो श्रीनगर का है. जहां लोग एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी का विरोध करते हुए नजर हैं. जिसमें लोग गोदी मीडिया हाय-हाय के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर साफ तौर से देखे जा सकते हैं. विरोध बढ़ने के कारण रिपब्लिक न्यूज की रिपोर्टर को वहां से हटना पड़ता है.  इसी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चित्रा त्रिपाठी विरोध कर रहे लोगों से भिड़ती नजर आ रही हैं.

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आम कश्मीरी युवा साफ-साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ये हिन्दू मुस्लिम की बता नहीं है. ये कत्ल इंसानियत का है. उसके बाद से युवक कहते हुए नजर आता है कि, “ हम बोल रहे थे अमन से रहना चाहिए ये वहां से कैमरा बंद करने का इशारा कर रहे थे. जैसे ही हमने इशारा किया उन्होंने कैमरा फिर से चालू करो. ये सरासर गलत है. मैं 100 किलोमीटर दूर से आया हूं अपनी बात रखने के लिए.”

वहीं आज पूरे दिन कश्मीर के तमाम इलाकों में मंगलवार की घटना के विरोध में आम कश्मीरियों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने नारे लगाए, “कश्मीर से आवाज आई हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई”.

देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर तमाम लोग अपनी राय रखते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए करते हुए राजद की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने सवाल किया कि, “आखिर क्यों आम जनमानस का भरोसा मीडिया से खत्म हो गया?  इस पर इन्हें सोचना होगा”

इसी वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर कृष्ण कांत ने लिखा कि, “गोदी मीडिया क्या खेल कर रहा है. तय करो आतंकी ज्यादा खतरनाक हैं या गोदी मीडिया जो दस साल से हर दिमाग में 24 घंटे जहर भर रहा है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here