गोवा में धार्मिक जुलूस में मची भगदड़ के कारण 6 से लोगों की मौत की खबर है. वहीं इस भगदड़ में 50 से अधिक लोगों के घायल हो गए हैं. उत्तरी गोवा के शिरगाओ में हर साल निकलने वाली धार्मिक यात्रा के दौरान के दौरा हुआ. इस यात्रा में 50 हजार से अधिक लोग हिस्सा लेते हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां 10 लोग गंभीर रूप से घायल है. भगदड़ की सूचना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना.

आपको बता दें कि हर साल देवी लैराई के सम्मान में हर साल धार्मिक जुलूस निकाला जाता है. इस साल भी ये धार्मिक जुलूस निकाला गया था. 2 मई को रात निकाली धार्मिक यात्रा में 40 से 50 हजार लोग शामिल हुए थे. जिसमें मची भगदड़ के कारण लोगों की मौत हुई है. शुरुआत में मिली जानकारी के अनुसार जुलूस के रास्ते में मिलने वाले ढलान के कारण भीड़ तेज हो चलने लगती है जिसके कारण भगदड़ मची है. लेकिन भगदड़ और कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है..

भगदड़ के दौरान स्थिति बहुत ही भयावह हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो भगदड़ के दौरान लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भाग रहे थे. जिस कारण मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो जाती है. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

घटना पर प्रधानमंत्री के ने दुख जताया है. PMO के एक्स अकाउंट से जारी बयान में प्रधानमंत्री को कोट करते हुए लिखा गया है, “गोवा के शिरगाओ में भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं.अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here