बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण का INDIA गठबंधन लगातार विरोध कर रहा है. संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) के लोकसभा सांसद गिरधारी यादव ने SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर हमला कर सबको चौंका दिया है.

ANI से बात करते हुए JDU सांसद गिरधारी यादव ने SIR पर चुनाव आयोग पर हमलावर नजर आए. गिरिधारी यादव ने चुनाव पर व्यवहारिक ज्ञान न होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग को कोई व्यावहारिक ज्ञान नहीं है. उसे न तो बिहार का इतिहास पता है और न ही भूगोल. बरसात और खेती के दिन में लोगों को कागज जुगाड़ करने में दिक्कत होगी. मुझे सारे दस्तावेज इकट्ठा करने में 10 दिन लग गए. मेरा बेटा अमेरिका में रहता है. वह एक महीने में हस्ताक्षर कैसे करेगा? यह SIR हम पर जबरदस्ती थोपा गया है.”

JDU सांसद ने SIR अधिक समय दिए जाने की मांग करते कहा, “SIR पर चुनाव आयोग को कम से कम 6 महीने का समय दिया जाना चाहिए था. मैं अपनी निजी राय दे रहा हूँ. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पार्टी क्या कह रही है.. पार्टी के साथ हम तब हैं जब हम वोट डालने जाएंगे. बाकी मेरा स्वतंत्र विचार भी है. यह सच है. अगर मैं सच नहीं कह सकता, तो मैं सांसद क्यों बना हूँ?”

गिरधारी यादव बिहार के CM नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. वो 4 बार लोकसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं. ऐसे में उनके द्वारा चुनाव आयोग को लेकर प्रश्न किया जाना कहीं न कहीं NDA और नीतीश कुमार को असहज कर सकता है. गिरधारी यादव के बयान से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या SIR के मुद्दे पर NDA में मतभेद हो गया है.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से 24 जून से शुरू किए गए की तरफ से विशेष गहन पुनरीक्षण 25 जुलाई को खत्म हो जाएगा. चुनाव आयोग द्वारा कि कुल 52 लाख मतदाताओं का मतदाता सूची से हटाए जाने की बात कही जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here