खबर के नाम पर इस्लामोफोबिया परोसने वाले न्यूज नेशन को न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्डस अथॉरिटी ने जमकर फटकार लगाई है।
दरअसल न्यूज नेशन के कन्सल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया ने 6, नवम्बर 2020 को एक शो किया था, जिसका मुद्दा था ”धर्मांतरण जिहाद बेलगाम”
अपने शो से पहले दीपक ने अपने एक ट्वीट में लिखा था,
”आज न्यूज नेशन धर्मांतरण जिहाद पर एक और खुलासा होगा। हम बताएंगे की मेमचंद को किस तरह से इस्लाम धर्म कबूल करने पर मजबूर किया गया।
धर्मांतरण जिहाद का पार्ट-2 में आप जानेंगे किस तरह से मेमचंद और उसके परिवार पर जुल्म किया गया और धर्म परिवर्तन कराया।”
आज न्यूज नेशन धर्मांतरण जिहाद पर एक और खुलासा होगा. हम बताएंगे की मेमचंद को किस तरह से इस्लाम धर्म कबूल करने पर मजबूर किया गया. धर्मांतरण जिहाद का पार्ट-2 में आप जानेंगे किस तरह से मेमचंद और उसके परिवार पर जुल्म किया गया और धर्म परिवर्तन कराया.
#धर्मान्तरण_जिहाद
— DEEPAK CHAURASIA (@DCHAURASIA2312) NOVEMBER 7, 2020
दीपक के इस प्रोग्राम के खिलाफ शिकायत हुई थी, जिसपर अब न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्डस अथॉरिटी का आदेश आया है।
NBDSA का कहना है कि ”ब्रॉडकास्टर को जांच पड़ताल करनी चाहिए थी, और उन एंकरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए जिन्होंने इस मामले में निष्पक्ष कवरेज नहीं की।”
NBDSA ने दीपक चौरसिया जैसे एंकरों को पत्रकारिता सीखने की सलाह देते हुए कहा है, ”एंकरों को कार्यक्रम आयोजित करने के तरीके के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए”
NBDSA ALSO OBSERVED THAT TRAINING MUST BE GIVEN TO THE ANCHORS REGARDING THE MANNER IN WHICH THEY CONDUCT THE PROGRAMS.
– NBDSA ORDERS NEWS NATION TO TAKE DOWN THE VIDEO OF “CONVERSION JIHAD” SHOW@NEWSNATIONTV @DCHAURASIA2312
— LIVE LAW (@LIVELAWINDIA) NOVEMBER 25, 2021
Leave a Reply