“गोदी मीडिया गंदगी दिखा रहा है”.. ये मेरे शब्द नहीं हैं ये शब्द हैं उस पर्यटक के जो कश्मीर में हुई भयावह आतंकी हमले का गवाह है. जिस तरह आतंकवादियों ने लोगों को गोलियों से भून डाला था. जहां एक तरफ भाजपा और गोदी मीडिया इस पूरे मामले को हिंदू-मुस्लिम करने में लगी हुई है. वहीं लोग सामने आकर गोदी मीडिया की झूठ की पोल खोल रहे हैं. इससे पता चलता है कि गोदी मीडिया की दुकान झूठ और प्रोपेगेंडा से चल रही है.

पहलगाम हमले पर मोदी सरकार से सवाल पूछने की बजाय गोदी मीडिया नेहरू को घसीट लायी है. लेकिन अब इनका झूठ ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं हैं. सोचिए जहां 26 से अधिक लोगों की मौत के सदमे से लोग अभी उभर भी नहीं पाए हैं वहीं गोदी मीडिया इस पूरे मामले को हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके टीआरपी बटोरने से बाज नहीं आ रहा है. जिस कारण गोदी मीडिया को कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

पहलगाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो भाजपा के उन तमाम नेताओं और गोदी मीडिया की पोल खोल रहा है. साथ ही इस वीडियो को देखकर ये भी पता चल जाएगा कि कैसे रिपब्लिक टीवी लोगों को गलत बयानबाजी करने के लिए उकसा रहा है.

सबसे पहले जानते है उस वीडियो में कहा क्या गया है .वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चश्मा लगाए एक व्यक्ति दिख रहा है. उसके आस-पास बहुत से लोग दिख रहे हैं, “ये गंदगी दिखा रहा है ये जो भी गोदी मीडिया दिखा रहा है. आर भारत, न्यूज 18 जो भी है. जब आर भारत को मैंने बाइट देने की कोशिश की तो उसने मुझसे कहा कि नेगेटिव बोलो तो मैंने कहा मैं नेगेटिव क्यों बोलूं? जब यहां कुछ ऐसा है ही नहीं. यहां हमारे हमारे कश्मीरी भाई हमें सेफ फील करा रहे. हर चीज का ऑफर दे रहे हैं, खाने का रहने का एवं एक भाई ने तो मुझे पैसे का भी ऑफर दिया.”

इस तरह के वीडियो न केवल मीडिया की सच्चाई की पोल खोलते हैं बल्कि मीडिया को पर से लोगों के विश्वास को भी कम करते हैं.  

वीडियो के सामने आने के बाद से नेता और पत्रकारों के भी रिएक्शन सामने आया है. इस वीडियो को एक्स पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “यह है गोदी गिद्धों की असलियत…लोगों से जबरन कश्मीरियों के खिलाफ बोलने को कह रहे हैं लानत है..

वहीं इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर पत्रकार सौरभ यादव लिखते हैं, “टूरिस्ट सीधे-सीधे गोदी मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं कि वो उन्हें कश्मीरियों के बारे में निगेटिव बोलने को कह रहे हैं.समझ नहीं आता ये चैनल ऐसा क्यों कर रहे हैं इसमें देश का तो कोई फायदा नहीं है सिर्फ नुकसान ही है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here