देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से एक और अदाणी ग्रुप से चेयरमैन गौतम अदाणी की टीम ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अधिकारियों से मुलाकात की है. जिसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. तमाम मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अदाणी की टीम की यह मुलाकात अमेरिका में चल रहे अदाणी ग्रुप की खिलाफ केस को सुलझाने के संबंधित है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अदाणी टीम की यह मुलाकात रिश्वतखोरी के आरोपों खत्म करने के लिए की गई थी. 

अदाणी की टीम और ट्रंप अधिकारियों के बीच बात-चीत की शुरुआत इस साल के शुरुआत में हुई थी. हाल के हफ्तों में इस बात-चीत में तेजी आई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अदाणी की टीम ट्रंप अधिकारियों के सामने यह बात साबित करना चाह रहे है कि उन पर मुकदमा चलाना ट्रंप प्रशासन के प्राथमिकताओं में नहीं है. उन्हें दोबारा इस पर सोचना चाहिए. 

आपको बता दें की अदाणी और ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के बीच हाल के हफ्तों में बातचीत में तेजी देखी गई है. जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ महीनों में बड़ा फैसला आ सकता है और अदाणी समूह को राहत मिल सकती है. जबसे अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका में चुनाव जीते थे तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि अदाणी समूह को राहत मिल सकती है. ट्रंप को के अमेरिका के चुनाव जीतने के बाद गौतम अदाणी ने  उन्हें बधाई दी थी.

आपको बता दें कि नवंबर 2024 में अमेरिका की जांच एजेंसियों ने गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी के खिलाफ भारतीय बिजली आपूर्ति अनुबंध हासिल करने रिश्वत देने का आरोप लगाया था. अमेरिकी एजेंसियों का दावा था कि अदाणी समूह ने फंड जुटाने के दौरान अमेरिकी निवेशकों को गुमराह किया है. जिसको लेकर देश में काफी हंगामा मचा था. तमाम विपक्षी पार्टियों अदाणी और केन्द्र सरकार के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था. पूरे मामले के सामने आने के बाद से अदाणी समूह ने के शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिली थी. इस पूरे मामले को अदाणी समूह ने बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया था. 

इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, “गौतम अडानी के लोगों ने ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. जिससे कि अडानी के खिलाफ अमेरिका में चल रहे फ्रॉड के मामले को खारिज करवाया जा सके”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here