जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश के लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है. लेकिन इसको लेकिन देश में राजनीति खूब हो रही है. उत्तर प्रदेश की जानी-मानी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को मोदी सरकार से कड़वे सवाल पूछना भारी पड़ गया है. जिस कारण उनके खिलाफ FIR हो गई है. नेहा सिंह सिंह राठौर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 11 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें पहलगाम हमले के बाद नेहा राठौर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा था और उनसे तीखे सवाल किए थे. नेहा ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि, “एक फोन पर रूस-यूक्रेन का युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी हमला नहीं रुकवा पाए. अंधभक्त मुझसे कह रहे हैं ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल न करो, तो किस बात पर सवाल करूं? शिक्षा पर जिसे मुद्दा ही नहीं समझा जाता या स्वास्थ्य पर जिस पर सवाल करना आउट ऑफ फैशन हो गया है. बोलो किस पर सलाह करूं? बेरोजगारी पर जिसके जवाब में तुम्हारे अब्बा हुजूर पकौड़ा तलने की सलाह देते हैं. अरे जब देश की राजनीति ही जब राष्ट्रवाद और हिंदू मुसलमान के मुद्दे पर चल रही है. उसके बाद भी आतंकी हमलों में देशवासी मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं? 56 इंच की छाती पर देश के सारे मुद्दों को समेट देने वाले मोदी जी की सरकार में आतंकवादी हमले होंगे और नागरिकों की हत्या होगी तो सवाल क्या मो. अली जिन्ना से और नेहरू जी से पूछा जाएगा. नागरिकों की मौत और आतंकवादी हमलों पर सवाल क्यों नहीं पूछा जाना चाहिए? इन सवालों से इतना डर क्यों रहे हैं आप? अपनी ही सरकार में हुए पुलवामा हमले के शहीदों की मौत पर बेशर्मी से वोट मांगने वाला ये आदमी पहलगाम के पर्यटकों की मौत पर वोट मांगेगा और अंधभक्त इसे मास्टर स्ट्रोक बताकर वोट भी देंगे. लेकिन इनका कहना है कि सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए. बस 2-4 दिनों की बाद रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी. अंधभक्त बिहार चुनाव में रोते हुए ढोंगी जी की रील शेयर करते हुए दिखेंगे”
उनके इस वीडियो के बाद से लोग दो धड़े में बंटते दिखे. कुछ लोग सवाल पूछने पर उनकी बहादुरी की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे देश विरोधी बता रहे हैं.
इसी वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश के हजरतगंज थाने में अभय कुमार सिंह नामक शख्स ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. नेहा राठौर के खिलाफ देशद्रोह सहित कुल 11 धाराओं से मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें से भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (1) (a), धारा 196 (1) (b), धारा 197 (1) (a), धारा 197 (1) (b), धारा 197 (1) (c), धारा 197 (1) (d), धारा 353 (1) (c), धारा 353 (2), धारा 302, भारतीय न्याय संहिता 152, सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 69a के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
एफआईआर होने पर नेहा राठौर ने कहा, “मेरे ऊपर FIR हो गई है…होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है!, लोकतंत्र का साइज़ तो देखो! दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई!”