अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनका ट्रांसफर संभल सर्किल से कर उन्हें चंदौसी सर्किल का सीईओ बनाया गया है. ASP आलोक कुमार को संभल का सीओ नियुक्त किया गया है. ये फैसले कानून व्यस्था को और मजबूत बनाने और स्थानीय संवेदनशीलता को ध्यान रखते हुए लिया गया है.
आपको बता दें कि सीओ अनुज चौधरी पिछले 5–6 महीने से लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. होली और जुमे को लेकर उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान के कारण उन्होंने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थी. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने कहा था कि,“इस बार होली शुक्रवार को पड़ रही है और इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है. होली का त्यौहार साल में एक बार जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. होली के रंगों से अगर किसी को दिक्कत है तो उन लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए“
जिसके बाद सीओ अनुज चौधरी खिलाफ जांच हुई थी और उनकी क्लीन चिट दे दिया गया था. बहुत से विपक्षी नेताओं का आरोप लगाया था कि अनुज चौधरी का बयान सत्ता पक्ष के सह पर आया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुज चौधरी के बचाव करते दिखे थे. योगी आदित्यनाथ ने अनुज चौधरी का समर्थन करते हुए कहा था कि, “होली में रंग से बाहर निकलना है तो घर ने बाहर न निकलें. हमारे पुलिस अधिकारी ने तो यही बात समझाई. वो अधिकारी पहलवान है, अर्जुन अवॉर्डी रहा है. पूर्व ओलंपियन है. तो पहलवान की तरह बोलेगा. कुछ लोगों को यही बात बुरी लगती है.“
लेकिन अब उनका ट्रांसफर चंदौसी कर दिया गया है. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पूर्व आईपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी द्वारा जुमे वाले विवादित बयान पर उनकी मिली क्लीन चिट पर ऐतराज जताया था. 9 अप्रैल को अमिताभ ठाकुर ने तत्कालीन सीओ संभल के खिलाफ IGRC पोर्टल पर शिकायत करते हुए अनुज के खिलाफ सेवा और वर्दी नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिसके कारण उनके खिलाफ फिर से जांच शुरू की गई है.
सीओ अनुज चौधरी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं. एसपी कृष्ण कुमार के आदेश पर उनका ट्रांसफर किया गया है. चंदौसी में तैनात रहे क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल का सीओ बनाया गया है. बहजोई सर्किल में तैनात क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार को का ट्रांसफर कर यातायात सीओ पद पर तैनात किया गया है. वहीं सीओ ट्रैफिक रहे संतोष कुमार सिंह को लाइन भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि सीओ अनुज की नियुक्ति खेल कोटे से हुई थी. पुलिस में भर्ती होने से पहले वह देश के लिए कुश्ती लड़ा करते थे. उन्होंने देश के लिए कई मेडल भी जीता है और ओलंपिक खेलों में भाग भी ले चुके हैं. उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में 2 मेडल भी जीता है. उन्हें 2005 में अर्जुन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. 2012 में उन्हें खेल होते से सीओ बनाया गया था.