जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से आम लोगों की सुरक्षा को कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हमले के बाद देश के प्रधानमंत्री का बयान आया था उन्होंने कहा था कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लगभग 15 दिन होने वाले हैं लेकिन अभी भी हमले में शामिल एक भी आतंकी को पकड़ा नहीं जा सका है. वहीं सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वह भारी सुरक्षा दस्ते के बीच चलते दिखाई दे रहे हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

भाजपा नेता द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों और नेताओं ने रैना पर हमला बोला है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है. रैना अपने कंधे पर एक बड़ा सॉल लिए हैं. उनके पीछे ऑटोमैटिक हथियारों से लैस 10 अधिक सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं. वीडियो में रैना हंसते खिलखिलाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करने के बाद से लोग रैना को ट्रोल कर रहे हैं. लोग यह सवाल करते हुए पूछ रहे हैं कि जब पूरा देश गमगीन है नेता रील में हंसी कर रहे हैं. 

कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर तंज कसते करते हुए कहा कि कहा कि रील ऑन प्वाइंट यदि अगर आपके पास इस तरह की सुरक्षा है तो एक रील तो बनती है. सुरक्षा बल बाद में सीमाओं की रक्षा कर सकते हैं, भाजपा वालों को बचाना बहुत जरूरी है. 

कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट से इस रील को पोस्ट करते हुए इसे शर्मनाक बताया है. कांग्रेस ने पोस्ट में लिखा, “कश्मीर में हमारे 28 लोगों को आतंकियों ने मार दिया. इस दुखद घटना से पूरा देश आहत है, शोक में है. लेकिन कश्मीर में BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र रैना ये वीडियो बना रहे हैं. बर्फ में अठखेलियां करते हुए रील बना रहे हैं. 

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि साफ नजर आ रहा है कि रविंद्र रैना को इस दुखद घटना का जरा भी दुख नहीं है. वो इसका फायदा उठाने में लगे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी इमेज चमकाने में जुटे हैं. लेकिन क्या BJP नेतृत्व और प्रधानमंत्री को यह भोंडापन मंजूर है? यह बहुत ही शर्मनाक है.


राजद की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर व्यंग करते हुए कहा कि पहलगाम में हमारे निर्दोष नागरिक मारे गए कारण सुरक्षा इंतजाम का नदारद होना था! ये सुरक्षा क्यों नदारद थी? इसका जवाब इस वीडियो में देखिए, भाजपा का नेता अपनी रील बनाने के शौक में हमारे जवानों को उलझाए हुए हैं. “महामानव” के नक्शेकदम पर पूरी भाजपा हैं. 


पत्रकार रणविजय सिंह भी रविंदर रैना की रील शेयर करते हुए कहते हैं कि ये रविंद्र रैना हैं. कश्मीर में BJP के अध्यक्ष भी रहे हैं. कश्मीर में हमारे 28 लोगों को धर्म पूछकर मार दिया गया. इस घटना से BJP के वरिष्ठ नेता रविंद्र रैना इतने आहत हैं कि बर्फ में कूद-कूदकर रो रहे हैं. इनका दुख बहुत ज्यादा है, इनके आंसुओं से वादी में बर्फ जम गई है.

वहीं सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद रविन्द्र रैना ने लोगों अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये वीडियो कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा कि ये वीडियो जनवरी 2025 में बनाया गया था. उस समय वे बर्फबारी में फंस गए थे और जवानों की मदद से सुरक्षित बाहर निकल पाए थे. उन्होंने इस पूरे मामले को कांग्रेस का प्रोपेगेंडा बताया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here