आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को जम्मू कश्मीर पुलिस ने कथित तौर पर हाउस अरेस्ट कर लिया है. अपनी पार्टी के विधायक हेमराज मालिक के विरोध में वह श्रीनगर पहुंचे थे और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. लेकिन उन्हें पुलिस ने मीडिया से बात करने नहीं दी और जिस गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने दिया.
संजय सिंह कीृ हाउस अरेस्ट की खबर जब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पिता फारुख अब्दुल्ला को पता चली तो वहां संजय सिंह से मिलने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने उन्हें गेस्ट हाउस के बाहर ही रोक दिया. जिसके बाद संजय सिंह उनसे गेट पर ही मिलने आ गए. लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर नहीं आने दिया. जिसके बाद बाद फारुख अब्दुल्ला वापस चले गए.
संजय सिंह ने फारूक अब्दुल्ला से गेस्ट हाउस के गेट से ही थोड़ी देर हुई की वार्तालाप का वीडियो संजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया. जिसमें देखा जा सकता है कि संजय सिंह बाहर खड़े सुरक्षा कर्मियों से पूछते हैं कि आप मुझे मिलने क्यों नहीं दे रहे हैं. मिलने में क्या बुराई है?
उसके बाद फारूक अब्दुल्ला गेट के बाहर खड़े होकर कहते हैं कि संजय सिंह मेरा दोस्त रहा है. लेकिन गेट नहीं खुलता है. जिसके बाद फारुख अब्दुल्ला संजय सिंह को ख़ुदा हाफिज और जाने लगते हैं.
इसी वीडियो सोशल मीडिया शेयर करते हुए लिखा, “बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?”
https://x.com/SanjayAzadSln/status/1966045523561034075
संजय सिंह के हाउस अरेस्ट पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “पूर्व मुख्यमंत्री जो कि मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता जी हैं, उन्हें भी संजय सिंह से उन्ही के राज्य में मिलने नहीं दिया जा रहा? ये सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है.”
https://x.com/ArvindKejriwal/status/1966048287007588531
हेमराज मलिक के परिवार से की मुलाकात
डोडा से विधायक और AAP जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष हेमराज मालिक को 8 सितंबर को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट (PSA) के तहत गिरफ्तार कर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था. संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने हेमराज के पिता और भाई से मुलाकात की.
विरोध कर रहे 80 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार
हेमराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद से उनके समर्थक लगातार विरोध कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 80 से ज्यादा लोगों गिरफ्तार कर लिया है. मलिक की रिहाई के समर्थन में 9 सितंबर को उनके सैकड़ों समर्थकों ने ‘डोडा चलो’ आंदोलन शुरू किया था. 10 सितंबर को प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प भी होने के बाद पुलिस ने 80 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था.
इंडिया टुडे के पूर्व एडिटर और पत्रकार दीपक शर्मा ने लिखा, “आप एक सांसद को दूसरे सांसद से मिलने क्यों नहीं दे रहे? दिल्ली से जम्मू कश्मीर पहुंचे संजय सिंह को ये अहसास नहीं होगा कि उन्हे ऐसे कैद किया जायेगा. संजय अपने साथी से मिलना चाहते थे पर उन्हे कई घंटो से हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. यहां तक की कई बार के मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से भी मिलने नहीं दिया गया. विपक्ष के साथ ऐसी पुलिसिया कारवाई उल्टा तीर साबित होगी.
https://x.com/DeepakSEditor/status/1966069532767957340?s=19