इंडिया गंठबंधन लगातार चुनाव आयोग पर हमलावर है। इसी क्रम में सोमवार को इंडिया गंठबंधन के सांसदों ने एकजुटता दिखाते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
पहले से निर्धारित इंडिया गंठबंधन के इस प्रदर्शन का उद्देश्य चुनाव आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपना ज्ञापन सौंपना था। लेकिन देखने को मिला कि पुलिस के द्वारा बैरिकेटिंग की गई और इंडिया गंठबंधन के सांसदों को रोका गया।
इसी संबंध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने राज्यसभा में भी इस मुद्दे को उठाया कि आखिर प्रशासन विपक्ष को चुनाव आयोग से मिलने क्यों नहीं दे रहा।
राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए खडगे ने कहा कि सभी पार्टियों के लोकसभा और राज्यसभा एमपी चुनाव आयोग के पास ज्ञापन लेकर जा रहे थे, हमें रोक दिया गया।
आपको बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक शोध किया और दावा किया कि कर्नाटक के महादेवापुरा क्षेत्र में 100250 वोट फर्जी तरीके से जोड़े गए हैं।