जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को 10 दिन हो गए. हमले में मारे गए लोगों के परिवार वाले अब भी न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं. पहलगाम में हुए हमले में 27 लोगों की जान चली गई थी. इसी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई थी. बीते दिनों उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर गए राहुल गांधी ने शुभम के परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी थी. 

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का शुभम के परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ. राहुल गांधी से मिलने के बाद शुभम के पिता संजय द्विवेदी द्वारा राहुल गांधी को कही एक बात की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि शुभम के पिता ने कहा था कि ‘अगर आपकी दादी जिंदा होती तो यह नहीं हुआ होता’. 

उनके पिता ने यह भी कहा था कि आप बड़े नेता है बेटे को न्याय दिलाने के लिए कुछ करिए. शुभम के परिवार ने कहा कि छोटी-मोटी कार्रवाई से काम नहीं चलेगा. सरकार गुनहगारों को कड़ी सजा दे. वहीं मौके पर मौजूद मृतत शुभम की पत्नी को राहुल गांधी ने गले से लगाकर ढांढस बांधा. 

शुभम की पत्नी ने सरकार से अपील की उनके पति को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की. जिस पर राहुल गांधी ने वादा किया कि वह प्रधानमंत्री से शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने शुभम की पत्नी ऐशन्या से प्रियंका गांधी से बात कराई. प्रियंका गांधी से बात करते हुए ऐशन्या भावुक हो गई. 

प्रियंका गांधी ने ऐशन्या से बात करते हुए कहा, हम आपके दर्द को समझ सकते हैं हमने अपने पिता को खोया है. प्रियंका गांधी के बात सुनकर परिवार के लोगों ने कहा आपने अपनी दादी और पिता को खोया है इसलिए आप हमारी दुख समझ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here