उत्तराखंड के नैनीताल में 30 अप्रैल को 12 वर्षीय बच्ची के साथ रेप के बाद से दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. घटना के सामने आने के बाद से आम लोगों का गुस्सा बढ़ गया. इस घटना से गुस्साए लोगों और हिंदूवादी संगठनो ने मस्जिद और आम मुसलमानों की दुकानों के साथ लोगों में पथराव कर दिया. इस पूर घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
बुधवार शाम को 12 वर्षीय बच्ची के घरवालों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले घर के काम काज के लिए बच्ची को 76 वर्षीय ठेकेकार उस्मान ने अपने घर बुलाया था. जहां बालिका को 200 देकर उसके साथ कार में रेप किया. इस घटना की जानकारी जब उन्हें पता चली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद से इस घटना की आम लोगों को हुई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए लोंगों ने गुरूवार को बाजार बंद बुलाया गया है. जिस कारण नैनीताल के अधिकतर स्कूल व काले बंद है.
आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस पूर मामले पर पुलिस का बयान सामने आया है नैनीताल के एसपी क्राइम जगदीश चन्द्रा ने बताया, “एक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नजदीकी थानों की पुलिस बुला ली गई है और पीढ़िता का मेडिकल कराया जा रहा है”.
मस्जिद में की तोड़फोड़
घटना का विरोध कर रहे लोगों विरोध करते करते मस्जिद और मुस्लिम दुकानदारों की दुकान में भी तोड़-फोड़ की है. मस्जिद और दुकानों में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में साफ देख जा सकता है कि सैकड़ो लोगों की भीड़ एक मस्जिद पर पथराव कर रही है. वहीं आस-पास पुलिस बल भी तैनात है.
वहीं एक अन्य वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि लोगों बड़ी संख्या में लोग मुस्लिम दुकानों के साथ तोड़-फोड़ कर रहे हैं और आम मुसलमानों के साथ मारपीट कर रहे हैं और उनके खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करे हुए दिखा रहे है. वहीं पुलिस ने भीड़ के तितर-बितर करने के लिए लाठी का भी प्रयोग किया.