22 अप्रैल की में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद से देश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है. पहलगाम हमले के लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा दावा किया है.
झारखंड के रांची में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में संभावित हमले की खुफिया सूचना प्रधानमंत्री को दी गई थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर में होने वाली यात्रा को रद्द कर दिया गया.

रांची की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ मुझे ये भी जानकारी मिली और पेपर में भी लिखा है कि हमले के तीन दिन पहले ही हमले की इंटेलिजेंस रिपोर्ट मोदी जी को भेजा था. इसलिए मोदी जी ने कश्मीर जाने का प्रोग्राम कैंसिल किया है. ये मैं एक पेपर में पढ़ा. जब इंटेलिजेंस वाले आपकी रक्षा के ये कहते हैं कि आपका जाना मुनासिब नहीं है तो आप वही बात अपने इंटेलिजेंस के लोगों को, सिक्योरिटी को, वहां की पुलिस को, वहां की बॉर्डर फोर्स को आपने क्यों नहीं जानकारी दी. क्यों लोगों को सुरक्षा नहीं दी? ये पूछता हूं मैं?”

आपको बता दें कि लोगों को हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स में छपी के एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि जम्मू–कश्मीर में 19 अप्रैल को PM मोदी के दौरे से पहले पहले सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू–कश्मीर के लोकल अधिकारियों को श्रीनगर और आसपास के पर्यटन स्थलों पर हमले की संभावना जताते हुए आगाह किया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की संभावना जताई थी की पर्यटकों को भी निशाना बनाए जाने की संभावना जताई थी.

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी. देश भर में मॉक ड्रिल हो रहा है.

मल्लिकार्जुन के वीडियो को पोस्ट करते पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा, “हमले के पहले नरेंद्र मोदी को इंटेलिजेंस रिपोर्ट से पता चला कि कश्मीर में हमला होगा. इसके बाद नरेंद्र मोदी का कश्मीर दौरा रद्द किया गया. जब हमले की इंटेलिजेंस रिपोर्ट थी तो पहलगाम में चूक कैसे हुई?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here