2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम ब्लास्ट केस के मामले में 17 साल बाद NIA कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत न मिलने के अभाव में बरी कर दिया.

क्या था मालेगांव बम ब्लास्ट मामला?

29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के नासिक जिले में मालेगांव के भीकू चौक पर मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में बम धमाका हुआ था. इस धमाके में 6 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. सभी मृतक मुस्लिम समुदाय से थे. मृतकों में की पहचान फरहीन उर्फ शगुफ्ता शेख, शेख मुश्ताक यूसुफ, शेख रफीक मुस्तफा, इरफान जियाउल्लाह खान, सैयद अजहर सैयद निसार और हारून शाह मोहम्मद शाह शामिल के रूप में हुई थी. इस मामले की आरंभिक जांच महाराष्ट्र की आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने की थी. ATS ने पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को आरोपी बनाया था जिस मामले पर उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. वहीं 2011 में यह केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई थी.

कोर्ट ने क्या बोला?

मालेगांव बम ब्लास्ट में 17 साल तक चली सुनवाई के बाद आज यानी 31 जुलाई 2025 को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. इस मामले की सुनवाई विशेष जज एके लाहोटी ने की. जज लाहोटी ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर सका कि धमाके में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा की थी. और कर्नल पुरोहित के घर RDX होने के कोई सबूत नहीं मिले. वहीं कोर्ट ने यह भी कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और कोई भी धर्म हिंसा की वकालत नहीं करता.

इस मामले में कुछ 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA), भारतीय दंड संहिता (IPC) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए गए थे. आरोपियों के आम पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा, कर्नल प्रसाद पुरोहित, मेजर रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी शामिल थे.

मालेगांव बम धमाका मामला भारत के लंबे और विवादास्पद केसों में से एक रहा है. इस तरह आरोपियों को बरी हो जाना सुरक्षा एजेंसियों की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठते हैं. सवाल यह भी उठता है कि इस बम ब्लास्ट को अंजाम देने वाले असली लोग कौन है. वहीं इस मामले में 3 इंजेसियों ने जांच की थी और 4 जज बदले गए थे.

सोशल मीडिया पर भी इस केस को लेकर नेताओं और आम लोगों की टिप्पणी आई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस से माफी मांगने की बात करते हुए लिखा, “मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना ‘सत्यमेव जयते’ की सजीव उद्घोषणा है. यह निर्णय कांग्रेस के भारत विरोधी, न्याय विरोधी और सनातन विरोधी चरित्र को पुनः उजागर करता है, जिसने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसा मिथ्या शब्द गढ़कर करोड़ों सनातन आस्थावानों, साधु-संतों और राष्ट्रसेवकों की छवि को कलंकित करने का अपराध किया है. कांग्रेस को अपने अक्षम्य कुकृत्य को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए देश से माफी मांगनी चाहिए.”

https://x.com/myogiadityanath/status/1950828756865835304

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुआ लिखा, “मालेगांव ब्लास्ट केस में अदालत का फ़ैसला अभिनंदनीय है. इसके साथ ही कांग्रेस की भगवा आतंकवाद गढ़ने की नापाक कोशिश ध्वस्त हो गई है. तबक़ी केंद्र में यूपीए सरकार और महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने धतकर्म करते हुए इस ब्लास्ट के ज़रिए भगवा आतंकवाद की थ्योरी गढ़ते हुए मुख्य गुनहगारों को पकड़ने के बजाय हिंदुओं को गिरफ्तार कर उन पर जबरन गुनाह स्वीकार करने का दबाव डाला था. अपनी स्थापना से ही कांग्रेस और गांधी परिवार लगातार हिंदुओं का दुश्मन रहा है. उसके निशाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहा है जिसकी धुरी में ही राष्ट्रवाद है और कांग्रेस को यह चुभता रहा है”

https://x.com/kpmaurya1/status/1950802655061664089?s=19

देश के जाने माने RTI एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने सवाल करते हुए लिखा, “आरोपी बरी हो गए हैं तो फिर मालेगांव बम ब्लास्ट किया किसने था? NIA यही देशवासियों को बतला दे?”

https://x.com/kunal492001/status/1950805865813999741?s=19

एक्स यूजर गौरव श्यामा पांडे ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर सुरक्षा एंजेंसियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए लिखा, “देश की जांच एजेंसियों पर ताला मार देना चाहिए. मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में 200 लोग मारे गए. 19 साल जांच चली. सब छूट गए. मालेगांव ब्लास्ट में 17 साल जांच चली. सब छूट गए. कोई दोषी नहीं. निठारी में बच्चों के शवों के टुकड़े नाली से मिले. जघन्यतम अपराध था. सुनकर रूह कांप जाए. 19 साल बाद दोनों आरोपी बरी हो गए. चल क्या रहा है इस देश में? ”

https://x.com/Gauraw2297/status/1950802439827034291?s=19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here