अक्सर अपनी बेबाक और साहसिक बयानों के लिए प्रसिद्ध देश के मशहूर गीतकार, शायर और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर सुर्खियों हैं. इस बार मामला था एक ट्रोल का है जिसने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाते पाकिस्तान से जोड़ दिया था. जिसके बाद जावेद अख्तर ने ट्रोलर को करारा जवाब दिया. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर देशवासियों को बधाई दी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे सभी भारतीय बहनों और भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह आजादी हमें थाली में परोसी नहीं गई. आज हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए जो हमें आजादी दिलाने के लिए जेल गए और जो फांसी पर चढ़ गए. आइए हम यह सुनिश्चित करें कि हम इस अनमोल तोहफे को कभी न गंवाएं”

https://x.com/Javedakhtarjadu/status/1956233512924901464?s=19

उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से जोड़ दिया. ट्रोलर ने लिखा, “आपका स्वतंत्रता दिवस तो 14 अगस्त को है ”

https://x.com/WEAREFUTURE4/status/1956236283464048741?s=19

इसके बाद जावेद अख्तर ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए उसकी लताड़ दिया दिया.

जावेद अख्तर ने ट्रोलर को उसी की भाषा में जवाब देते हुए लिखा, “बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे तब मेरे बुजुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में मर रहे थे. अपनी औकात में रहो. ”

https://x.com/Javedakhtarjadu/status/1956251843220099581?s=19

अपनी लेखनी से लाखों दिलों को जावेद अख्तर के इसके तीखी कटाक्ष के बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग जावेद अख्तर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने  कुछ ने इसे आक्रामक करार दिया. लेकिन

स्वतंत्रता संग्राम में शामिल था जावेद अख्तर का परिवार

आपको बता दें कि जावेद अख्तर का परिवार स्वतंत्रता संग्राम से गहराई से जुड़ा रहा था. उनके परदादा मौलाना फजल-ए-हक खैराबादी,1857 की क्रांति के नायकों में से एक थे. उन्हें अंग्रेजों ने काला पानी की सजा दी थी. जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here