डोनाल्ड ट्रंप से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से भारत और अमेरिका के रिश्तों में लगातार में गिरावट जारी है. ट्रंप लगातार भारत के लेकर भड़काऊ बयान बाजी करते रहे चुके हैं. भारत लेकर एक बार फिर से उनका बयान आया है.  इस बार ट्रंप ने भारत को खोले की बात कही. 

डोनाल्ड ट्रंप में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “ऐसा लगता है कि हमने भारत और रूस को सबसे गहरे और अंधकारमय चीन के हाथों खो दिया है. ईश्वर करे कि उनका भविष्य दीर्घ और समृद्ध हो!”

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी, शी जिंग पिंग और व्लादिमीर पुतिन की एक साथ तस्वीर को भी शेयर किया है.

ट्रंप का यह बयान हाल ही में चीन के तियानजिन में PM मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति से शी जिंगपिंग के एक साथ नजर आने के बाद आया है. तीनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (SCO)के शिखर सम्मेलन में मिले थे? 

ट्रंप के इस बयान ने सबको चौंका दिया है. ट्रंप के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. 29 बयान ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी खींचा है. क्या इसके ये मायने निकाले का सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप ने मान लिया कि भारत अमेरिका दोस्त नहीं रहा? ये चर्चा का विषय बना हुआ है. 

अमेरिकी मीडिया ने खूब हुई थी चर्चा 

PM मोदी के चीन दौरे की अमेरिकी मीडिया में खूब चर्चा हुई थी.  मोदी, पुतिन और शी जिंगपिंगको एक साथ देखने के बाद अमेरिकी मीडिया ने इसे ’हर अमेरिकी के लिए सिहरन पैदा करने वाला क्षण’ बताया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here