भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण IPL 2025 के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. देश में वर्तमान स्थिति और भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. देश में ये पहली बार नहीं हो रहा है जब आईपीएल के सीजन को स्थगित किया गया है. इससे पहले आईपीएल के मैचों को बाहर शिफ्ट किया जा चुका है.
आपको बता दें कि 8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले को रद्द कर दिया गया था. भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी में मारे गए निर्दोष लोगों के विरोध में बदले की कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के सभी हमलों को विफल कर दिया.
देश के वर्तमान हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में टीम मैनेजमेंट से लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स भी शामिल हुए. बीसीसीआई की ओर से एक पत्र जारी कर इस बात की सूचना दी गई है. जिसमें बताया गया है कि सबकी सहमति और सुझाव के बाद टाटा आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया.
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर बीसीसीआई राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है. हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और हमारे देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है. जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा और प्रेरणा देते हैं. क्योंकि वे हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब देते हैं. क्रिकेट एक जुनून है. राष्ट्र और इसकी संप्रभुता, अखंडता और हमारे देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है. बीसीसीआई भारत की सुरक्षा करने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.