ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और मंत्रियों ने सेना लेकर कुछ ऐसे बयान दिए जिस कारण उनकी काफी आलोचना हो हुई. इनमें सबसे चर्चित नाम मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का है जिन्होंने देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. सेना को लेकर बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा है. विजय शाह का मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा था कि एक और बीजेपी विधायक ने सेना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. जिस कारण बीजेपी बैकफुट पर नजर आ रही है.
क्या है पूरा मामला?
जम्मू के उधमपुर से बीजेपी विधायक रणवीर पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स स्टेशन की घटना पर सेना की कार्यक्षमता पर सवाल उठाते उठाए और वायुसेना के खिलाफ नालायकी जैसे शब्दों का प्रयोग किया. भाजपा विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की नेताजी वायु सेना को लेकर बहुत ही घटिया भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. विधायक रणवीर पठानिया ने वायुसेना को लेकर कहा, “नालायकी होगी इनकी, सोए होंगे ये लोग… हमारा क्या कसूर है, हमने तो इनको पलकों में बिठा रखा है”. उनके इस बयान के बाद विधायक की जमकर आलोचना हो रही है.
एक नहीं कई बीजेपी नेता कर चुके हैें सेना का अपमान!
सेना को लेकर विवादित बयान देने में न केवल भाजपा की विधायक और मंत्री शामिल है जबकि उनके उपमुख्यमंत्री का भी नाम इस लिस्ट में है. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की उन्होंने कहा था, “पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है. उनके बयान के बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने इसे सेना का अपमान बताया और उनकी जमकर आलोचना की थी.
इस लिस्ट में हरियाणा से बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा का भी नाम है जिन्होंने पहलगाम हमले की पीड़ित महिलाओं पर असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए उनमें साहस की कमी का आरोप लगाया गया.
बीजेपी विधायक के रणवीर पठानिया के आपत्तिजनक बयान को लेकर विपक्ष और लोग सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं. और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, “यह BJP के विधायक आर एस पठानिया हैं. पार्टी का प्रवक्ता भी हैं. भारत की वायुसेना के लिए इनके शब्द सुनिए ‘नालायकी’ ‘सोए हुए थे यह लोग’… यह है BJP वालों की हमारे शूरवीरों के लिए सोच है. मोदी जी, इस पर कुछ बोलिएगा या फिर बस ज़बानी जमा खर्च करने में महारत हासिल है?“
यूथ कांग्रेस के नेता उदय भानु ने कहा इसे शर्मनाक बताते है कहा, “यह सिर्फ शर्मनाक नहीं, बल्कि देशद्रोह जैसा बयान है! उधमपुर ईस्ट से BJP विधायक RS पठानिया ने वायुसेना को “नालायक” कहा, हमारे वीर वायुसैनिकों का खुला अपमान किया है. अब देखना ये है, क्या भाजपा इस गद्दार सोच पर कार्रवाई करेगी या फिर हमेशा की तरह इनका भी प्रमोशन करेगी?“
अनाहत नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “BJP विधायक आर.एस. पठानिया ने भारतीय वायुसेना को कहा “नालायक” और “बेकार”! कहा-“उधमपुर एयरबेस पर हमले के वक़्त वायुसेना सो रही थी, हमारा माय कसूर है” एक तरफ़ मोदी Vote की राजनीति के लिए आपरेशन सिंदूर पर अपनी राजनीति चमका कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ बीजेपी नेता लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं.”














