उत्तर प्रदेश अपराधियों का नया अड्डा बनता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में आए दिन अपराध की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त होने की बात करती है. लेकिन हकीकत और आंकड़े कुछ और ही बयां करते हैं. अपराधियों के हौसला इतना बढ़ गया है कि वे आम लोगों को तो छोड़िए पुलिस वालों की हत्या करने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं.
जिस उत्तर प्रदेश को योगी सरकार ‘उत्तम प्रदेश’ और राज्य में सब कुछ ठीक-ठाक और अपराध मुक्त होने के दावे करती है. उसी उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे में 14 से अधिक हत्याएं हो चुकी है. ये आंकड़े बीतते समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं. ये हत्याएं उत्तर प्रदेश के एक जिले में नहीं हुई है. बल्कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश कई जिलों में हुई हैं.
आइए जानते हैं किन-किन जिलों में हत्याओं को अंजाम दिया गया है. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर जिले के में दिन दहाड़े एक बी फार्मा छात्रों की हत्या कर दी गई. हमीरपुर में एक किशोर की किशोर की चाची के साथ अवैध संबंध के शक में हत्या की गई. गाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग एक पुलिसकर्मी की मौत. जौनपुर में पिता और दो और 2 बच्चों की हथौड़े से कूचकर हत्या. लखनऊ में युवक को बदमाशो ने मारी गोली. उत्तर प्रदेश में पिछले 48 घंटे में हत्या के करीब 14 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
ये हत्याएं दिखाती हैं कि ये उत्तर प्रदेश में गुंडे और माफियाओं में कानून का खौफ नहीं रह गया है. सरेआम और दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी हत्या करने में बिल्कुल नहीं कतरा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सरकार की इस नाकामी पर विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, “योगी सरकार की दुरुस्त कानून व्यवस्था का ढोल फट चुका है. उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 14 दर्दनाक हत्याएं हुई हैं. कानून व्यवस्था पर अपनी पीठ थपथपाने वाले योगी आदित्यनाथ प्रदेश में चल रहे इस गुंडाराज पर खामोश हैं.”
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 14 हत्याएं हुई हैं .जिसमें कांस्टेबल सौरभ की हत्या भी शामिल है. इसी उप्र में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की 2018 में हत्या करने वाले आरोपी को BJP ने गले लगाया, उनका परिवार न्याय के लिए भटक रहा है. इस दम तोड़ चुकी कानून व्यवस्था पर योगी जी चुप क्यों हैं?”
कौशांबी से समाजवादी पार्टी सांसद पुष्पेंद्र सरोज योगी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, “एक दिन और 14 हत्याएं, ये सिर्फ उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में संभव है.इश्तहारों में कानून के राज के बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में फेल हो चुकी है.”
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने लिखा, “24 घंटे में 13-14 मर्डर! ये है यूपी का लॉ एंड ऑर्डर और इस पर कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार को एक्सटेंशन चाहिए? इसी को ढकने के लिए हटाए गए सलाहकारों को अब बैकडोर से सिंहासन चाहिए?”
सिंह यादव नाम की ट्विटर यूजर ने यूपी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, “जिस प्रदेश को BJP उत्तम प्रदेश बताती है और प्रशासन कहता है भ्रष्टाचार और गुंडा मुक्त है. उस प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 हत्याएं हो चुकी हैं इसमें एक में पुलिस वाला भी शामिल है. सोचिए जहां पुलिस सुरक्षित नहीं है वहां पर आम इंसान की स्थिति क्या होगी.”