पीएम मोदी 26 और 27 मई को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. 26 मई को पीएम मोदी ने वडोदरा में रोड से किया था. प्रधानमंत्री के रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार को बुलाया गया था. जिसके बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार की मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. पीएम मोदी के स्वागत में कर्नल सोफिया के परिवार ने भी प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. गुजरात के 2 दिवसीय दौरे गए पीएम मोदी कई सारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
वहीं प्रधानमंत्री के रोड शो में कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार को प्रशासन द्वारा बुलाए जाने को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी की खूब आलोचना हो रही है.
क्या है पूरा मामला?
पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन ने बताया कि लोकल कलेक्टर ऑफिस की तरफ से उनके परिवार को एक स्पेशल इनविटेशन कॉल गई थी. जिसमें उनको कहा गया था कि वह पीएम मोदी के स्वागत के लिए आएं. परिवार के इस दावे के बाद से तमाम विपक्षी पार्टी और बहुत सारे लोग प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की आलोचना कर रहे है.
लोगों ने PM मोदी पर राजनीति करने का आरोप लगाया
पत्रकार डॉ. मुकेश कुमार ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए लिखा इसे घृणित बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “कितना घृणित है. प्रधानमंत्री ने कर्नल सोफिया के परिवार का भी अपने रोड शो में इस्तेमाल कर लिया. स्थानीय कलेक्टर के दफ़्तर से कहा गया आपको आना है. अब इस आदेश को कोई कैसे ठुकरा सकता है. ख़ास तौर पर अगर आप मुसलमान हैं तो मोदी के निज़ाम में इस तरह के प्रस्ताव को ठुकराने वाले की ख़ैर नहीं. लिहाज़ा, सोनिया का परिवार पहुँच गया. उसने वही कहा जो मोदी की टीम ने कहलवाया होगा. धिक्कार है ऐसी राजनीति को.“
विवाद ने तब और पकड़ा जोर लेकिन कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं आई. कई और यूजर्स ने इसे राजनीतिक चाल बताया. उनका कहना था कि कर्नल सोफिया के परिवार को प्रशासन ने दबाव डालकर बुलाया. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “कलेक्टर ऑफिस से फोन आया कि रोड शो में आना है. यह सम्मान है या प्रचार?” कुछ ने इसे सेना के परिवार को राजनीति में घसीटने की कोशिश कहा. इससे यह सवाल उठा कि क्या यह वाकई सम्मान था या इसका कोई और मकसद था.
पत्रकार दयाशंकर सिंह ने इसे कर्नल सोफिया कुरैशी का सार्वजनिक अपमान बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए कलेक्टर ने कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार फूल बरसाने के लिए बुलाया ! जिससे प्रधानमंत्री का प्रचार हो सके. कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी को मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने अपमानित किया।सरकार की ओर से उस पर एक शब्द नहीं कहा गया. कर्नल सोफिया कुरैशी के सार्वजनिक अपमान के बाद उनके परिवार को पुष्प वर्षा के लिए मजबूर किया गया. देश अपनी सेवा करने वालों को किस-किस तरह से सताने का काम कर रहा है“
कांग्रेस नेत्री निघत अब्बास ने सरकार इस बात का खुलासा होना पर पीएम मोदी की आलोचना की उन्होंने कहा, “ नरेंद्र मोदी ने शर्म की सारी हदें पार कर दीं. जिस परिवार की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी देश के लिए जान की बाज़ी लगा रही है, उस परिवार को बुलवाकर अपने ऊपर फूल बरसवाना क्या राष्ट्रभक्ति है या खालिस प्रचार की भूख? जहाँ देश को उस परिवार के चरण छूने चाहिए थे, वहाँ मोदी जी ने उन्हें रोड शो की स्क्रिप्ट बना दिया. शहीदों के नाम पर सेल्फी, ऑपरेशन्स के नाम पर शोबाजी, और अब वीरों के परिवारों से अपने ऊपर फूल बरसवाना ये नेता है या इवेंट मैनेजर?“
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस पूरे मामले पर लिखा, ”भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस से फोन करके बुलाया गया और प्रधानमंत्री का स्वागत करवाया गया. इसका मतलब समझ रहे हैं?“
सोशल मीडिया यूजर कृष्ण कांत ने लिखा, “कर्नल सोफिया के परिवार को लोकल प्रशासन ने फोन किया कि आपको नरेंद्र मोदी की रैली में आना है. शौर्य, शहादत, सिंदूर, स्वाभिमान, संप्रभुता वोट के लिए सब बेच देंगे. इनके लिए रैली और वोट से बड़ा कुछ नहीं है. निकृष्ट किस्म की राजनीति अब न्यू नॉर्मल है“