मशहूर यूट्यूबर व भाजपा नेता मनीष कश्यप किसी न किसी कारण से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. लेकिन इस बार मनीष कश्यप की चर्चा वीडियो के कारण नहीं बल्कि महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और बदसलूकी करने के आरोप में और फिर डॉक्टरों द्वारा पिटाई के कारण चर्चा में हैं. 

सोमवार दोपहर को मनीष कश्यप पटना के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) में किसी मरीज की पैरवी करने गए थे. जहां उनकी बहस अस्पताल की एक महिला जूनियर डॉक्टर से हो गई. डॉक्टरों ने मनीष पर महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया. उसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. लोगों की मानें तो जूनियर डॉक्टर से बहस के बाद मनीष कश्यप इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल में ही वीडियो बनाने लगे. इसके बाद वहां उपस्थित अन्य जूनियर डॉक्टर भड़क गए.  मनीष कश्यप के ना मानने के बाद डॉक्टरों की जमकर धुनाई कर दी. आरोप यह भी है कि डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को 3 घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर भी रखा था.

मनीष कश्यप के चेहरे पर छोड़कर भी निशान देखे गए हैं और वह अब अस्पताल में भर्ती हैं. मामला बिगड़ने के बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली और पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मामले को सुलझाया.

डॉक्टरों का आरोप है कि मनीष कश्यप ने महिला जूनियर डॉक्टर के साथ बदसलूकी की है वहीं मनीष कश्यप का समर्थकों ने आरोप लगाया कि मनीष कश्यप को डॉक्टर ने बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया.

मौके पर पहुंची पुलिस की ने बताया कि दोनो पक्षो ने मामले को आपस में सुलझा लिया है. दोनो पक्षों ने किसी भी तरह की शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई है. वहीं आज मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है जिसके कैप्शन में लिखा, “मनीष कश्यप जी अस्पताल में भर्ती हैं आप सभी उनके लिए भगवान से प्रार्थना कीजिए के शीघ्र स्वस्थ होकर आपके बीच लौटे”

आपको बता दें कि मनीष कश्यप अक्सर विवादों में रहते हैं. इसके पहले मनीष कश्यप तमिलनाडु में बिहारी मजदूरी के साथ मारपीट का एक फेक वीडियो शेयर कर जेल भी जा चुके हैं. दिसंबर 2023 में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी. मनीष कश्यप भाजपा के नेता भी हैं. उन्होंने अप्रैल 2024 में भाजपा ज्वाइन की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here