Pakistan was informed about Operation Sindoor in advance Foreign Minister S jaishankar

6 और 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. जिसमें तकरीबन 100 आतंकवादी मारे गए थे. जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े हो गए थे. हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मीडिया से बातचीत में बताया की हमने अटैक करने से पाकिस्तान को इसकी जानकारी दी थी. जिसको लेकर काफी हंगामा हो रहा है. तमाम विपक्षी पार्टियों से इस बयान सेना के साथ धोखा बताया है. 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमनें पाकिस्तान में स्ट्राइक करने से पहले हमने पाकिस्तान को मैसेज भेज दिया था कि हम आतंकी ठिकानों पर हमला करने जा रहे हैं. हम मिलिट्री पर कोई हमला नहीं करने जा रहे हैं. मिलिट्री के पास इस पूरे मामले से दूर रहने विकल्प था लेकिन उन्होने हमारी सलाह नहीं मानी.”

विदेश मंत्री के इस पूरे बयान के बाद लोग सरकार से सवाल पूछ रहे है. तमाम लोग सरकार पर देश की आर्मी के साथ गद्दारी करने का आरोप लगा रहे हैं और प्रधानमंत्री से पूरे मामले में सफाई देने की मांग कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूरे मामले पर प्रधानमंत्री से सवाल किया,”पाकिस्तान को पहले बता कर देश की साथ मोदी सरकार गद्दारी की. उन्होंने सवाल पूछते हुए ट्विटर पर लिखा ‘मोदी सरकार ने देश के साथ गद्दारी क्यों की? भारतीय सेना के साथ गद्दारी क्यों की? विदेश मंत्री कह रहे हैं ‘ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को बता दिया था’. मोदी जी आपने आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही से पहले आतंकवादियों के आका पाकिस्तान को क्यों बता दिया?”

झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने विदेश मंत्री के बयान पर लिखा, “क्या भारत सरकार ने Operation Sindoor से पहले खुद ही पाकिस्तान को Operational की जानकारी देकर हमारी एयरफोर्स को खतरे में डाल दिया था? विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से तो यही साबित होता है. अब सरकार इस बयान से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है. भारतीयों को हमले की जानकारी नहीं थी, जिसका सबने पूर्ण समर्थन और सम्मान किया क्योंकि संवेदनशील जानकारी थी, राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में थी। लेकिन पाकिस्तानियों को पहले ही भारत सरकार ने खुद बता दिया. इस सरकार को अभूतपूर्व रूप से पाकिस्तान के ईमान पर इतना भरोसा क्यों है?”

राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने एक्स पर लिखा, “अब कोई ये समझाये की जब पहले ही इन्फॉर्म कर दिया गया तो क्या आतंकवादियों को अलग ठिकानों पर शिफ्ट करने के लिए उन्हें समय नहीं मिला होगा?अगर पहलगाम के आतंकवादी भी कहीं किसी जगह होंगे तो क्या उन्हें भागने का या ठिकाना बदलने का समय नहीं मिला होगा? ये बेहद गंभीर मामला है“

प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव ने लिखा, “विदेश मंत्री कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के पहले ही वे पाकिस्तान को बता दिए. हद हो गई अब तो. क्या यही है मोदी सरकार की कूटनीति? क्या यही है ‘घर में घुसकर मारने’ की रणनीति? हद है.”

पत्रकार आवेश त्यागी ने विदेश मंत्री के बयान को चौंकाने वाला बताते है लिखा, “यह खबर चौंकाती है। देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीडिया को कहा है कि हमने पाकिस्तान को जंग की शुरुआत में खबर दे दी थी कि हम केवल आपके आतंकी शिविरों पर हमला करेंगे. अरे भाई, दुश्मन देश को यह सूचना भला कौन देता है कि कहां हमला करेंगे? क्या यह नहीं मानना चाहिए कि इस सूचना को देने के बाद आतंकी शिविरों से हटा शिफ्ट कर दिए गए.” 

उन्होंने जांच की मांग करते है लिखा, “क्या हमें हुए नुकसान के पीछे यह सूचना पाकिस्तान को देना तो नहीं था? यह एक बेहद गैर जिम्मेदारी भरा बयान है जिसकी पुरजोर भर्त्सना करता हूँ. यकीनन भारत सरकार और पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान एक दूसरे को भेजे गए केबल की जांच होनी चाहिए.”

इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय ने लिखा, “मुझे लगता है जयशंकर जी के बयान को गलत तरीके से समझा जा रहा है. उन्होंने कहा ’Clear Message’. हमला सिर्फ़ आतंकी ठिकानों पर करना ही Clear Message था कि हम युद्ध नहीं चाहते, आपको सेना को नुकसान नहीं पहुँचा रहे। हम सिर्फ़ आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे. इसका यह मतलब निकालना कि हमले से पहले पाकिस्तान को बताया गया था, मेरे हिसाब से ठीक नहीं है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here