पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित कायराना आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुस कर मारा. भारतीय सेना ने ‘आपरेशन सिंदूर’ के द्वारा पाकिस्तान के 9 से अधिक आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया भी थी. जिसके बाद उनकी पूरे देश में खूब सराहना हुई. ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे बताने के भाजपा पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है.
वहीं मध्य प्रदेश के सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विजय शाह ने कर्नल सोफिया के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया. जिसको लेकर हंगामा मचा गया. दरअसल भाजपा ने कर्नल सोफिया को पाकिस्तानियों की बहन बता दिया है. एक सभा को संबोधित करते हुए वह ऑपरेशन सिंदूर उपलब्धियां गिनवा रहे थे. जहां उन्होंने ये बयान दिया.
विजय शाह की कहा, “हमारे मोदी जी समाज के लिए जान लगा रहे हैं. जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे उन्हीं कटे–पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन को भेज कर उनकी ऐसी की तैसी करवाई.”
मंत्री ने आगे कहा, “उन्होंने कपड़े उतार–उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा. मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करके हमारे जहाज से उनके घर भेजा. मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते थे इसलिए उनके समाज की बहन की हे भेजा .
शाह ने आगने विवादित बनाय देते हुए कहा, “तुमने हमारी बहनों को अगर विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुमको नंगा करके छोड़ेगी. देश का सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी समाज की बहनों को पाकिस्तान भेज कर लिया.
उनके इस विवादित बयान के बाद हंगामा मचा रहा है. लोग नंंत्री विजय शाह से माफी की मांग कर रहे हैं और जाहिल-कुंठित बाताया.
पत्रकार दया शंकर ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा, “प्रधानमंत्री जी, मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को सार्वजनिक रूप से अपमानित कर रहे हैं.विदेश सचिव विक्रम मिसरी का अपमान करने में पूरी IT सेल पहले से ही जुटी हुई है. यह देश भक्ति की कौन सी परिभाषा है?“
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने मंत्री के बयान को घटिया बताया है, उन्होंने एक्स पर लिखा, “ये घटिया नीच आदमी मध्यप्रदेश सरकार का भाजपा मंत्री विजय शाह है, भारत की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बता रहा है“
पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने शाह के बयान को कुंठित बताया, उन्होंने एक्स पर लिखा, “भाषण देने वाले शख्स का नाम विजय शाह है. यह शख्स मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री है. साम्प्रदायिक घृणा और कुंठा में यह आदमी अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है. यह नफ़रती जमूरा कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी आतंकियों की बहन बता रहा है. यह कुंठित तो है ही जैसा भी है, लेकिन इसकी बातों पर तालियां पीटने वाले भी जाहिल, कुंठित, नफ़रती एवं गंदे हैं धिक्कार है“
पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा, ‘महिला सैनिकों को आतंकवादियों की बहन बताया जा रहा है. ये बात अगर विपक्ष के किसी नेता ने कही होती तो अब तक इसपर डिबेट होती. क्योंकि ये बात BJP सरकार के मंत्री ने कही है, इसलिए कोई हल्ला नहीं है.“
पत्रकार शकील अहमद में लिखा, “कल प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पूरा देश एक साथ था. हर वर्ग हर समुदाय ने सेना की प्रशंसा की और आज जो 11 साल में माहौल बनाया है वह बोल गया. मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को पाकिस्तान का संबंधी बता रहे हैं. किस हाल में पहुंचा दिया देश को. विदेश सचिव विक्रम मिस्री से लेकर सेना की कर्नल तक के पीछे पड़े हैं.और कहते हैं कि देश मजबूत हो रहा है. ट्रोलों के मजबूत होने से देश मजबूत होता है?“