भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान के पूरी तरह से बौखला गया है. जिसके बाद से लगातार भारतीय सीमाओं पर गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहा है. भारत द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तबाह कर दिया गया. जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया. भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की बाढ़ आ गई है. जिससे हमें सतर्क रहने की  जरूरत है.

फेक न्यूज के मामले में सोशल मीडिया के साथ-साथ टीवी मीडिया भी पीछे नहीं है. टीआरपी के लिए टीवी मीडिया ने खूब झूठ फैलाया. जिसके बाद लोगों ने खबरों के फैक्ट चेक करके टीवी मीडिया के झूठ का पर्दाफाश कर दिया. आइए बारी-बारी से टीवी पर चलने वाली फेक न्यूज के बारे में जानते हैं. इस तरह की फेक न्यूज फैलाने में जी न्यूज, टाइम्स नाऊ नवभारत, आज तक जैसे बड़े टीवी चैनल भी शामिल हैं.

जी न्यूज ने दावा करते हुए टीवी पर न्यूज फ्लैश की “पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पर कब्जा” इसका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर केवल हवाई हमला किया. लेकिन टीआरपी के लालच में जी न्यूज ने इस्लामाबाद पर ही कब्जा बता दिया.

टाइम्स नाऊ नवभारत ने न्यूज फ्लैश की जिसमें दावा किया गया कि “पाकिस्तान में घुसी भारतीय सेना” जबकि भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तानी सीमा में घुसने की किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.
वहीं आज तक ने राजौरी में फिदायीन अटैक की झूठी खबरें अपने चैनल पर फ्लैश की. आज तक ने ब्रेकिंग न्यूज बताते हुए टीवी पर खबर फ्लैश करते हुए लिखा, “राजौरी में फिदायीन अटैक” इस खबर को सेना के  अधिकारियों ने झूठ बताया.

इस तरह की झूठी, भ्रामक और उन्मादी खबरें फैलाने के कारण लोगों का टीवी मीडिया से विश्वास उठ रहा है. लोगों ने फेक न्यूज फैलाने वाले इस चैनलों की जमकर क्लास भी लगाई.

पत्रकार आरफा खानम ने आजतक द्वारा गेम के वीडियो को भारत का पलटवार बताने पर लिखा, “देश का सबसे बड़ा चैनल वीडियो गेम की वीडियो दिखा कर आपको बेवकूफ बना रहा है और पैसे कमा रहा है.”
पत्रकार मीना कोटवाल ने आजतक की ब्रेकिंग के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “श्वेता सिंह और अंजना ओम कश्यप फेक न्यूज़ फैलाने में व्यस्त है! सेना ने राजौरी या पठानकोट में किसी भी आत्मघाती हमले की खबर को पूरी तरह से खारिज किया है!”

टाइम्स नाऊ नवभारत के द्वारा भारतीय सेना के पाकिस्तान में घुसने वाली खबर की वीडियो को शेयर करते हुए पत्रकार सोहित मिश्रा ने लिखा, “देशभक्ति की आड़ में टीआरपी कमाना, अपने देश के ही लोगों को दिन रात बेवकूफ बनाना, लोगों की हुई मौत पर तांडव करते हुए एक शख्स की वाहवाही करना, जंग को वीडियो गेम समझकर इसे बढ़ावा देना, शायद इससे बड़ा देशद्रोही कुछ नहीं.पिछले 72 घंटे में एक टीवी चैनल भारत में मौजूद नहीं है जो ढंग की खबर दे.. सब केवल और केवल तमाशा करने में लगे हुए हैं.ना सरकार से कोई सवाल ना कोई पुख्ता जानकारी. बस कुछ हो रहा है, अब कुछ हो रहा है, अब तो यह हो गया. इसी में आपके घंटों बर्बाद किए जा रहे हैं. ना ही इस मीडिया से हमारे सेना को कोई फायदा है, ना ही देश के लोगों को”.

जी न्यूज की फेक खबर पर डा. लक्षण यादव ने लिखा, “टीवी चैनलों की ऐसी ख़बरें किन सूत्रों पर आधारित हैं? क्या ये सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक हैं? या युद्ध का माहौल व्यवसाय के लिए मुफीद है?”

आप कोई भी खबर देखें और पढ़ें तो उन्हें वैरिफाई बिना कहीं भी शेयर न करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here