भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सांसद निशिकांत दुबे आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी वह कलमा सीखने की बात करते हैं तो कभी सुप्रीम को देश में दंगे के लिए जिम्मेदार बता देते हैं. एक बयान मीडिया की सुर्खियों से बाहर जा नहीं पाता तभी कोई न कोई दूसरा बयान दे देते हैं.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर वे लगातार एक वर्ग विशेष को टारगेट करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण अक्सर वे ट्रोल भो हो जाते हैं. गुरुवार के दिन वे तब ट्रोल हो गए जब उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के नाम से बने एक फेक अकाउंट की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए उसे हानिया आमिर की ओरिजिनल पोस्ट बता दिया था. जिसके बाद से उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है.
पूरा मामला क्या है?
गुरुवार के दिन पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर नाम से एक फेक अकाउंट पर पहलगाम में हुए हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को बताया था. आपको बता दें कि हानिया आमिर के नाम से एक फेक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में कहा गया था. जिसमें कहा गया था कि, “कश्मीर में जनरल असीम मुनीर की एक्शन की वजह से ही भारत ने पूरी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया और सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए जा रहे हैं. मैं भारत के प्रधानमंत्री से सम्मान पूर्वक अनुरोध करती हूं कि आम पाकिस्तानी ने भारत के साथ कभी कुछ गलत नहीं किया है. पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना और इस्लामिक आतंकवादी हैं. तो आप आम पाकिस्तानियों को क्यों सजा दे रहे हैं? कृपया पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें, निर्दोष नागरिकों के खिलाफ नहीं.”
फैक्ट चेक करने पर यह अकाउंट फेक निकला. इसी फेक अकाउंट को रीपोस्ट करते हुए हुए निशिकांत दुबे कहा था कि, “पाकिस्तान की फ़िल्म अभिनेत्री हनिया भी यह मानती है कि कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे हिंदुओं का निर्मम हत्या पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने करवाया, इसके समर्थन में शरीफ परिवार, भुट्टो परिवार, इमरान खान सभी एक हैं, लेकिन हमारे यहाँ कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता, समाजवादी अखिलेश यादव जी के साथ विपक्ष अभी भी प्रधानमंत्री जी से हिसाब मांग रहा है? लानत है, यह अकाउंट भी हनिया के ही आईडी से चलता है, बेसब्र नहीं होइये”
लोगों ने कर दिया फैक्ट चेक
उनके इस पोस्ट करने के बाद से लोगों ने उनके सामने फैक्ट रख दिया. जिसके बाद से वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं. उनके उस कॉमेंट को रीपोस्ट करते हुए जाने माने पत्रकार अभिसार शर्मा ने तंज सांसद महोदय पर तंज कसते हुए लिखा, फेक हानिया को कोट करते हुए निशिकांत दुबे.. इसलिए कहते हैं डिग्री बहुत जरूरी होती है. फेक डिग्री..फेक प्रोपेगेंडा.. उफ्फ.
वहीं एक एक्स यूजर Rofl Gandhi 2.0 नामक यूजर ने लिखा, “दुबे जी, ये अकाउंट आपकी डिग्री जैसी ही है”
वहीं फैक्ट चेकर मो. जुबैर ने लिखा हैलो निशिकांत दुबे जी हानिया आमिर के नाम का यह अकाउंट शिवम यादव द्वारा चलाया जाता है.
इसी तरह के कई सवाल लोग सांसद निशिकांत दुबे से कर रहे हैं. लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि एक जिम्मेदार सांसद कैसे कोई फेक न्यूज़ फैला सकता है. खबर लिखे जाने तक फेक हानिया आमिर के एक्स अकाउंट से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था.