पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देश के तमाम नेताओं के बयान आता है. कुछ दिनो पहले किसान नरेश टिकैत ने कहा था कि पाकिस्तान का पानी नहीं रोकना सही नहीं है. जिसपर उन्हें बाद में सफाई दी थी और कहा था कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. उनके बयान का मामला ठंडा हुआ भी नहीं था कि भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक बयान सामने आया है. इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.
राकेश टिकैत ने जारी वीडियो में इशारों इशारों में लोगों सरकार पर तंज कसा है. राकेश टिकैत पूर घटना पर गंभीर सवाल उठाए है. आइए जानते हैं कि राकेश टिकैत ने पूरे वीडियों में क्या कहा, वीडियो के शुरूआत राकेश टिकैत ने सीधे सवाल से की और उन्होंने पूछा, “ये जो घटना घटी है इससे लाभ किसको हो रहा है? कहां ढूंढते फिरोगे? चोर तो आपके बीच में है यहीं घूम रहा है. इस घटना से किसको लाभ हुआ है किसको नुकसान हुआ है? क्या कश्मीर के लोग अपने आप ये घटना करके आबाद होंगे. इससे 3 साल पहले भी कश्मीर के सेब रोके गए थे और एक-एक दिन में उनको बहुत नुकसान होता था. 20-22 दिनों तक उनके ट्रक खड़े होते थे. कश्मीर के श्रीनगर में या तो फल सब्जी का व्यापार होता है या टूरिज्म से उनके पैसा आएगा. अगर इस तरह की घटना होगी तो टूरिज्म बरबाद होगा. लाभ किसको हो रहा है. पूरा मीडिया एकतरफा दिखा रही है. जिसको इससे लाभ है सवाल उसके पेट में है. यही हमको बताना था. जैसे पुलिस छानबीन करती है जो इसका लाभ ले रहा है उसको पकड़ लो. एक बार पकड़ लो नहीं तो इस तरह की घटनाएं फिर होंगी. वो सारा बता देगा कि उसके गैंग में कौन-कौन शामिल है. हिन्दू मुस्लिम करने से जिसको लाभ हो रहा है. वो सब घटना क्रम उनके पेट में है. पूर कश्मीर बरबाद हो गया लोग रो रहे हैं. उन लोगों के फोन आते हैं.”
राकेश टिकैत के इस बयान के कई मायने निकाले जा सकते हैं. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब बहुत से लोग केंद्र की मोदी सरकार पर हमले से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं बहुत से लोग दबी जुबान में यह आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी पुलवामा हमले की तरह पहलगाम हमले के का राजनीतिक लाभ ले सकती है.
इस घटना पर बहुत से लोग अपनी राय ऱखते हुए दिखाई दे रहे हैं, कोई उनका समर्थन करता हुआ दिख रहा है तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है.
राकेश टिकैत की वीडियो को ट्वीट करते हुए टीवी 9 की पत्रकार पद्मजा जोशी ने लिखा,”राकेश टिकैत ने पहलगाम आतंकी हमले को साजिश बताया.7 बार दोहराया कि हमला उन लोगों ने किया है जिन्हें इससे फायदा होता है. ‘जिन लोगों को हिंदू-मुस्लिम नैरेटिव से फायदा होता है’ ‘चोर आपके बीच में है’, ये सज्जन एक किसान नेता हैं”