गोरखपुर में अस्पताल प्रशासन की खामियों के कारण 70 से अधिक बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के बहराइच से डायरिया से सात बच्चों की खबर आई है।
समस्त भारत फिलहाल बाढ़ की चपेट में है। असम, बंगाल, बिहार, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बाढ़ के कारण करोड़ों लोगों की जिंदगी खतरे में है। उत्तर प्रदेश में तो बाढ़ के कारण संक्रामक रोग भी फैलने लगे हैं। बहराइच में लोग डायरिया के प्रकोप में है।
यहां के अब तक डायरिया के कारण लगभग सात बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग बीमार हैं। क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बीमारी फैलने में हुई लापरवाही की जांच होगी। डायरिया के कारण हुई सात बच्चों में एक नवजात भी है।
गौरतबल को हो कि, कुछ दिन पूर्व ही गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में प्रशासन की नाकामी के कारण करीब 70 बच्चों की जान चली गई थी।
गोरखपुर हादसे से सबक न लेने के कारण बहराइच में डायरिया फैलने के बाद भी जिला प्रशासन को इसकी सूचना नहीं दी गई जिसके कारण वहां 200 के अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं और एक नवजात समेत सात बच्चों की मौत हो गई है।