महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बना चुकी शिवसेना (Shivsena) ने बीजेपी पर हमला करते हुए CM केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तारीफ की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में CM केजरीवाल के किये गए कामों की जमकर तारीफ की।
मुखपत्र में लिखा- जहां एक तरफ दिल्ली चुनाव (Delhi election) में CAA और बटला हाउस जैसे मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र समाना में दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों की भी तारीफ की।
आम आदमी पार्टी सरकार की तारीफ करते हुए शिवसेना ने लिखा, ‘केजरीवाल के साथ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन तथ्य यह है कि सीमित शक्ति और केंद्र द्वारा बनाई गई नियमित बाधाओं के बावजूद, शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक सुविधाओं के क्षेत्र में उनका काम सराहनीय है।’
लेख में यह भी लिखा कि, मोदी सरकार को केजरीवाल के विजन का इस्तेमाल करते हुए दूसरे राज्यों में केजरीवाल मॉडल का इस्तेमाल करना चाहिए था। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि केजरीवाल सरकार की तारीफ करने की बजाय जिस तरह से अभियान चलाया जा रहा है, वह केवल यह साबित करना है कि केजरीवाल झूठे हैं। अगर कोई राज्य अच्छा कर रहा है, तो इसकी सराहना करना नेता का कर्तव्य है, लेकिन बड़ी दिलदारी अब दिल्ली में नहीं है।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें की शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर महाराष्ट्र में NCP-कांग्रेस के साथ सरकार बनाई है। महाराष्ट्र की राजनीति में ये एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। हालांकि केंद्र में शिवसेना अभी भी NDA का हिस्सा है।