बिहार चुनाव जैसे-जैसी नजदीक आता जा रहा है बिहार में राजनीति भी तेज होती जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने बिहार सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी पर 1,050 एकड़ मात्र रुपए में देने का गंभीर आरोप लगाया. 

कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गौतम अडानी और पीएम मोदी की जमकर आलोचना की.

पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए.

पवन खेड़ा ने कहा, “नरेंद्र मोदी बिहार से जाते-जाते अपने दोस्त अडानी को 1,050 एकड़ जमीन देने जा रहे हैं. ये 2,400 मेगावॉट का प्रोजेक्ट है, जिसका बजट 21,400 करोड़ रुपए है. इसकी घोषणा बजट में भी हुई थी. हालांकि उस वक्त सरकार ने कहा था कि वो खुद ये प्लांट लगाएगी. लेकिन बाद में सरकार ने हाथ खड़े कर दिए और ये प्रोजेक्ट गौतम अडानी को दे दिया गया. बिहार की जमीन पर, बिहार के पैसे से बना हुआ प्लांट, बिहार के कोयले से बनी हुई बिजली- बिहार के लोगों को 6 रुपए प्रति यूनिट में बेची जाएगी.ये लूटने के बाद ‘डबल लूट’ है. अडानी को नरेंद्र मोदी के दोस्त होने का फायदा मिल रहा है.”

काटे जाएंगे 10 लाख पेड़?

पवन खेड़ा ने 10 लाख पेड़ काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा, “बिहार में भागलपुर के पीरपैंती में 10 लाख पेड़, 1,050 एकड़ जमीन ‘राष्ट्र सेठ’ गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए दे दी गई. जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जा रहे हैं, तब वहां के ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया, ताकि वह धरना न दे सकें. महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो उससे पहले पावर प्लांट का प्रोजेक्ट और धारावी गौतम अडानी को दे दिया. इसी तरह झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को प्रोजेक्ट दिए गए. ये बहुत लंबी लिस्ट है और जब BJP को लगता है कि हम चुनाव हार जाएंगे तो उससे पहले गौतम अडानी को सौगात दे जाती है.

दोस्त के लिए बिहार को लूट रहे हैं मोदी

पवड़ खेड़ा ने बीजेपी के एक पेड़ और एक मां अभियान और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “BJP पहले ‘एक पेड़, मां के नाम’ जैसा अभियान चलाती है.  फिर उसी जमीन को- जिसे किसान मां के समान मानता है- उसकी कीमत 1 रुपए लगाती है. किसानों को धमकाकर, जबरदस्ती पेंसिल से दस्तखत कराए गए और उनकी जमीन ली गई। फिर इसी प्लांट से निकली बिजली बिहार के लोगों को 6.75 रुपए/यूनिट के दर से बेची जाएगी, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए ये दर 3 से 4 रुपए है. नरेंद्र मोदी अपने दोस्त के लिए बिहार को कुछ इसी तरह से लूट रहे हैं और यही सब करके बिहार को ‘बीमारू राज्य’ बना दिया गया.बिहार से सरकार जमीन छीन रही है, कोयला ले रही है, पेड़ काट रही है और उन्हीं लोगों को 6.75 रुपए में बिजली बेच रही है. आखिर ये कहां का न्याय है?”

मीडिया पर भी उठाया सवाल

पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर मीडिया कवरेज न होने पर हैरानी जताते हुए कहा, हैरानी इस बात है कि मीडिया में मुद्दों पर खबर क्यों नहीं होती है? क्यों इसपर कोई डिबेट नहीं होती है? हमने मीडिया के सामने सारी बातें रख दी हैं और अब सब कुछ देश की मीडिया और बिहार की जनता के हाथ में है.

इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया ने एक पत्रकार का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक रुपए में क्या मिलता है? 1,050 एकड़ ज़मीन जी हाँ! गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए बिहार के भागलपुर में 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए 1,050 एकड़ जमीन दी गई है. उस पर लगे 10 लाख आम के पेड़ भी काटे जाएंगे. गरीब, पिछड़े किसानों की जमीन भी नहीं बख्शेंगे”





 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here