ट्रेड वार की धमकी देते हुए पिछले दिनों अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी तक आयात शुल्क बढ़ा दिया था. जिसका असर अब भारत पर दिखने लगा है. आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने जनकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी टैरिफ के बढ़ोतरी से राज्य के निर्यात व्यापार में घाटा दर्ज किया किया गया है.

ज्ञात हो कि जिस समय अमेरिका भारत पर आयात शुल्क की बढ़ोतरी कर रहा था, देश के मीडिया संस्थानों ने दूरदर्शी क्या परिणाम होंगे, दरकिनार कर टैरिफ बढ़ोतरी के फायदे गिनवा रहे थे.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि अमेरिकी टैरिफ से आंध्रा प्रदेश के झींगा निर्यात को 25000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

अमेरिका ने जब से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है झींगा व्यवसाय क्षेत्र के नुकसान को बताते हुए उन्होंने बताया कि भारत से जितना झींगा अमेरिका निर्यात होता था टैरिफ के प्रभाव से इस क्षेत्र के 50 फीसदी निर्यात ऑर्डर रद्द हो गए हैं.   

लेकिन एक पहलू यह भी है जब अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने उसके भी फायदे गिनवा दिए थे, यही कारण है कि इनको गोदी मीडिया की संज्ञा मिली हुई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here